
ICC WOMEN CRICKET WORLD CUP 2022: ICC ने की पुष्टि महिला विश्व कप का मुकाबला 2022 में खेला जायेगा जो की 4 अप्रैल से अप्रैल 3 तक चलेगा
जालंधर (पंजाब 365 न्यूज़):
ICC ने नूज़ीलैण्ड में होने वाले महिला विश्व कप 2022 के शेडूअल का एलान कर दिया है। चार मार्च को शुरुआत होगी और तीन अप्रैल को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जायेगा भारतीय टीम अपना पहला लीग मुकाबला 6 मार्च को खेलेगी। भारत का पहला मुकाबला कवालिफ़ायर पास करने वाली टीम से होगा जिसका नाम अभी क्लियर नहीं है। कुल 31 मैच खेले जायेंगे। टूर की शुरुआत तरुंगा बे ओवल से होगी और आखरी मैच हैगले ओवल मैदान पर आकर खत्म होगा।