
जैसलमेर में आज से छह दिवसीय राखी बाजार की धूम, शहरी आजीविका केन्द्र में सजेगा राखियों का बाजार
स्वयं सहायता समूहों की महिलाएँ लगाएंगी राखी विक्रय के स्टॉल्स,
जैसलमेर (पंजाब 365 न्यूज़ ) : आगामी रक्षाबंधन त्योहार के मद्देनज़र जैसलमेर नगर परिषद के अन्तर्गत संचालित शहरी आजीविका केन्द्र की ओर से मल्का प्रोल क्षेत्र स्थित केन्द्र कार्यालय प्रांगण में 17 से 22 अगस्त तक राखी बाजार का आयोजन किया जा रहा है।
इसका मकसद शहरी आजीविका केन्द्र डे-एनयूएलएम (नगर परिषद जैसलमेर) द्वारा महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को आत्मनिर्भरता प्रदान कर आर्थिक सम्बल देने तथा विपणन प्रबन्धन कौशल को बढ़ावा देना है।
शहरी आजीविका केन्द्र प्रबन्धन से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस राखी बाजार का उद्घाटन 17 अगस्त, मंगलवार शाम 5 बजे होगा। यह राखी बाजार 17 से 22 अगस्त तक रोजाना प्रातः 10 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहेेगा। इसमें स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा राखी विक्रय का कार्य किया जाएगा।
हर दिन रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आकर्षण :
शहरी आजीविका केन्द्र द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राखी बाजार में रोजाना विभिन्न रचनात्मक प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन होगा। इसके अन्तर्गत 18 अगस्त, बुधवार को शाम 4 बजे मेहन्दी प्रतियोगिता, 19 अगस्त, गुरुवार को शाम 4 बजे चित्रकला प्रतियोगिता, 20 अगस्त, शुक्रवार को सर्वाधिक चुनड़ी बिक्री प्रतियोगिता होगी। 21 अगस्त, शनिवार को पुरस्कार वितरण समारोह होगा, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। 22 अगस्त, रविवार को राखी महोत्सव की धूम रहेगी। मंगलवार से आरंभ होने वाले राखी बाजार को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं।