Rahul Gandhi: # SpeakUpForVaccinesFor-All

राहुल गाँधी :#SpeakUpForVaccinesForAll” सुरक्षित जीवन सबका हक़

Latest National

कोरोना वैक्सीन (पंजाब 365 न्यूज़ ) : दिन प्रतिदिन कोरोना के मामले आग की तरह बढ़ते जा रहे हैं। और कई राज्यों में वैक्सीन की कमी भी सामने आ रही है। और इसी वैक्सीन की की का मामला अब सियासीरंग लेता नज़र भी आ रहा है। कोरोना वैक्सीन को लेकर राहुल गाँधी ने PMमोदी को घेरा है। इसके लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने सबके लिए वैक्सीन अभियान की शुरुआत की है। उन्होंने ट्वीटर के जरिये अपना एक वीडियो जारी कर इस अभियान की शुरुआत भी की है। जिसके साथ उन्होंने #SpeakUpForVaccinesFor All” का भी इस्तेमाल किया है।


क्या लिखा राहुल गाँधी ने :
राहुल गाँधी ने कहा की वैक्सीन देश की जरूरत है। सब इसके लिए अपनी आवाज़ बुलंद कीजिए। सुरक्षित जीवन जीने का सबका हक़ है।
आपको बता दे की कांग्रेस पार्टी लगतार मांग कर रही है की वैक्सीन के लिए 45 साल की उम्र की सीमा खत्म की जाये और वैक्सीन के निर्यात पर भी रोक लगाई जाये।


वैक्सीन को लेकर क्या कह रहे है राज्य :
जैसे जैसे कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं वैसे ही मरीज़ों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। जिस तरह बीते 24- घंटो में कोरोना ने सारे रिकॉर्ड तोड़े है। पिछले 24-घंटो में 168912-केस सामने आये हैं। जो अब तक के सबसे ज्यादा रिकॉर्ड किये गए केस हैं। इसी के तहत अब कुछ राज्यों से वैक्सीन की कमी की बात भी समाने आयी है। पंजाब ,महाराष्ट्र ,राजस्थान दिल्ली ,झारखण्ड ये राज्य वैक्सीन का थोड़ा सा स्टॉक होने की बात कह रहे हैं । जबकि गजियाबाद जैसे बड़े महानगरों में और अस्पतालों में वैक्सीन की डोज़ खत्म होने की बात कही जा चुकी है।
जबकि दूसरी तरफ केंद्र सरकार टीका उत्वसव मना रही है 11 से 14 तक टीका उत्स्व में ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *