"Public Discipline Fortnight"

राजस्थान में लगा ” जन अनुशासन पखवाड़ा “

Latest National

राजस्थान (पंजाब 365 न्यूज़ ) : देश में हर रोज कोरोना के भयानक आंकड़े सामने आ रहे हैं। जिसे देखते हुए कुछ राज्यों ने अपने प्रदेश में लॉक डाउन लगा भी दिया है। राजस्थान में भी हर रोज बहुत संख्या में कोरोना संस्कृत सामने आ रहे हैं जिसे देखते हुए वहां की सर्कार ने राजस्थन में भी लॉक डाउन लगा दिया है। राजस्थान से आज यानि 19, अप्रैल से 3, मई तक कुछ जरूरी छूटों के साथ लॉक डाउन लगा दिया गया है।
अशोक गहलोत सरकार ने इसे न्य नाम
दिया है “जन अनुशासन पखवाड़ा “
इस दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। बाजार मॉल सिनेमाघर बंद रहेंगे।
होम डिलीवरी के लिए छूट रहेगी
कंस्ट्रक्शन वर्क जारी रहेगा ताकि मज़दूरों का पलायन न हो
इंड्रस्ट्री को भी लॉक डाउन में मिली है छूट
आपको बता दे की रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंत्रियों ने राजस्थान में लॉक डाउन लगाने का सुझाव दिया था।

राजस्थान में हर रोज हज़ारों की संख्या में कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं।
पिछले 24, घंटों में कुल 10262, केस सामने आये हैं। जबकि 42, लोगों ने अपनी जान भी इस बीमारी से गवां दी है। और 14556, लोग इस बीमारी को मत देकर अपने घरों को भी लौटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *