
UP { FAKE SPICES } :पुलिस ने मारी RAID ,300 kg नकली मसाले जब्त , गधे की लीद और तेज़ाब से बन रहे थे नकली मसाले
जालंधर (पंजाब 365 न्यूज़): उत्तर प्रदेश के हाथरस में मिलावटी खाने से जुड़ा एक मामला समने आया है। हाथरस जिले के नवीनपुर इलाके में पुलिस को लाल मिर्च , धनिया पाउडर , हल्दी समेत कई अन्नय मसाले मिले मीडिया रिपोर्ट्स बताती है की इन मसालों को खतरनाक और खाने के इस्तेमाल में न ली जाने वाली चीज़ो की मदद से बनाया जा रहा था। मंगलवार को पुलिस ने एक SPICES FACTORY पर छापा मारा जिसमे पता चला की वह नकली रंग , तेज़ाब और सुखी घास और गधे की लीद से तैयार किये जा रहे थे। पुलिस ने बड़ी मात्रा में मसाले जब्त करके टेस्टिंग के लिए भेज दिए हैं। टेस्ट के बाद फैक्ट्री के मालिक के खिलाफ फ़ूड सेफ्टी एंड स्टैन्ड्रेड एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जायेगा । फैक्ट्री के मालिक को गिरफ्तार कर के फैक्ट्री सील कर दी गयी है ।