
PM LIVE UPDATE : PM बोले MSP खत्म करना होता तो स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू ही क्यों करते
जालंधर (पंजाब 365 न्यूज़): कृषि कानूनों के खिलाफ तीन हफ्तों से जारी आंदोलन के बीच पं मोदी आज PM के किसानों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये संवाद कर रहे हैं। मोदी ने कहा की कुछ लोग किसानो के कंधे पर बंदूक रखकर चला रहे हैं वे कृषि कानून सुधारो पर झूठ फैला रहे हैं। किसानों को जमीन जाने का डर मन में पैदा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा MSP न तो बंद होगी न तो खत्म होगी। हम पिछली सरकार से ज्यादा MSP दे रहे है। इसी कार्यक्रम में करीब दो हज़ार पशु और मत्सय पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड दिए जायेंग। ये कार्यक्रम भोपाल से सटे रायसेन में हो रहा है। PM को सुन ने के लिए प्रदेश में कई जगहों पर वयवस्था की गयी है। प्रधानमंत्री ने कहा की 2014 को आप लोग याद कीजिये किस प्रकार देश में दालों का संकट आ गया था और देश में मचे हाहाकार के बीच दाल विदेशों से मंगवाई जाती थी। जब 2014 में हमारी सरकार आयी तो तो हमने नीति भी बदली और बड़े निर्णय भी लिए। हमारी सरकार ने पहले की तुलना में 112 लाख मीट्रिक टन दाल MSP पर खरीदी। प्रधानमंत्री ने कहा की फार्मिंग एग्रीमेंट में सिर्फ फसलों या उपज का समझौता होता है , जमीन किसान के पास ही रहती है । एग्रीमेंट और जमीन का कोई लेना देना नहीं है। ये सब किसानों की भलाई के लिए ही हम कानून लेकर आये हैं। इन्ही बातो को लेकर कई लोग किसानों को भड़का रहे हैं और उनमें जमीन जाने का डर पैदा कर रहे हैं ।