
VIJAY DIWAS 2020: 1971 की जंग के जाबांजो को PM मोदी ने दी सलामी , वार मेमोरियल में जलाई विजय ज्योति
जालंधर (पंजाब 365 न्यूज़): सोलह दिसंबर को भारत में विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है इसी दिन भारत ने पकिस्तान को 1971 के युद्ध में नाको तले चने चवाये थे और भारत को जीत मिली थी और बांग्लादेश एक नए देश के रूप में अस्तित्व में आया था। इस युद्ध को 50 साल पुरे होने के मोके पर PM मोदी ने बुधवार को नई दिल्ली स्तिथ नेशनल वॉर मेमोरियल में स्वर्णिम विजय मशाल को प्रज्जवलित किया PM मोदी ने इस दौरान 1971 के युद्धवीरों को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने आज इसके साथ ही विजय दिवस के अवसर पर विजय ज्योति यात्रा को राजधानी दिल्ली से रवाना किया। विजय ज्योति यात्रा में 4 विजय मशाल एक साल के समय में पुरे छावनी क्षेत्रो का दौरा करेगी। इसमें 1971 के युद्ध के परमवीर चक्र और महावीर चक्र विजेता के गांव भी शामिल होंगे। अगले साल इसी दिन दिल्ली में हे ये यात्रा पूरी होगी।