
गांव में मंदिर बना के सोनू सूद को पूजने लगे लोग , सोनू बोले मैं इसके काबिल नहीं
जालंधर (पंजाब 365 न्यूज़): कोरोना काल में लोगो की मदद करने वाले सोनू सूद लोगो के लिए किसी मसीहा से कम नहीं है। तेलगाना के एक गांव में लोगो ने सोनू का मंदिर बनवा के उसे भगवान् का दर्जा दिया है। वहां के लोगो ने कहा की सोनू सूद ने इतने लोगो की मदद की बिना किसी फायदे के इसलिए वो हमारे लिए किसी भगवान् से कम नहीं है। किसी ने वह सोनू के नाम से अपनी दूकान खोल ली तो किसी ने अपने बचे का नाम सोनू के नाम पर रख दिया। तेलंगाना के एक छोटे से गांव डुब्बा टांडा के लोगो ने ४७ साल के सोनू के नाम का मदिर बनवा के उसे सम्मानित किया है। गांव बालो ने इस मंदिर का निर्माण सिद्दिपेट जिला अधिकारिओं की मदद से करवाया है।