
COVID-19 वैक्सीन पर राहुल गाँधी ने भारत की प्रगति पर सवाल उठाया, उन्होंने कहा कि अन्य देशों ने टीकाकरण शुरू भी कर दिया है
जालंधर (पंजाब 365 न्यूज़): राहुल गाँधी ने पं मोदी पर निशाना साधते हुए कहा की अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशो में कोरोना वैक्सीन के इंजेक्शन लगना कब के शुरू हो गए हैं। इन सबके बाबजूद भारत में अभी तक टीकाकरण क्यों नहीं शुरू किया है। उन्होंने कहा की 23 लाख लोगो को अभी तक टीके लग चुके है। चीन , रूस , अमेरिका , uk इन सभी देशो ने टीकाकरण शुरू कर दिया है। उन्होंने PM मोदी पर तंज कस्ते हुए TWEET किया की ( भारत का नंबर कब आएगा मोदी जी ? )