LATA MANGSHKAR

जानिए कौन है ” राखी भाई “जो लता जी के थे बहुत करीब

Entertainment Latest Lifestyle National

MEMORIES OF Melody Queen ( पंजाब 365 न्यूज़ ) : भारत की स्वर कोकिला और पुरे जगत पर राज करने बाली लता जी अब तो इस दुनिया में नहीं है। पिछले कल पुरे राष्ट्रीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है। लेकिन उनकी जिंदगी के कुछ किस्से इतने यादगार हैं की कोई भी उन्हें भुला नहीं पायेगा। लता मंगेशकर ने ढेर सारे एकल गीत गाए और नायिकाओं को उनकी पहचान दी। फिल्म इतिहासकारों ने लिखा है कि लता मंगेशकर के गीत रेडियो पर सुनकर श्रोता इस बात का अंदाजा लगा लेते थे कि कौन-सी नायिका पर्दे पर इस गीत को गा रही होगी। लेकिन लता मंगेशकर जब युगल (डुएट) गीत गाती थीं तो भी उनका सानी नहीं था। लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी, लता मंगेशकर और किशोर कुमार, लता मंगेशकर और मुकेश, लता और तलत महमूद, लता और मन्ना डे इन सबके साथ के गाए गानों में भी लता अपने सहगायकों की आवाज के हिसाब से अपना सुर तय करती थीं।


जानिए कैसे मदन और लता जी बने भाई बहन :
हर इंसान की जिंदगी इ एक ऐसा पल आता है जि
नको वो भुला नहीं पाते हैं। मदन मोहन लता मंगेशकर के राखी भाई थे और उन्होंने अपनी बहन से वादा किया था कि उनकी हर फिल्म में वे ही गाना गाएंगी। जानिए इस रिश्ते की कहानी, जिसके लिए लता जी को दिया वचन मदन मोहन की मौत के बाद भी निभाया गया। मदन मोहन की मौत के कई सालों बाद उनके संगीत से सजी फिल्म वीर-जारा में भी लता ने ही गाया।


जानिए कैसे किया वादा :
लता और मदन मोहन के रिश्ते के जुड़ने की कहानी भी बेहद दिलचस्प है। उस दिन रक्षा बंधन था। मदन मोहन इस बात से बेहद दुखी थे कि उनकी पहली फिल्म में लता मंगेशकर कोई गाना नहीं गा सकी थीं। मदन मोहन, लताजी को अपने घर ले आए और एक राखी देते हुए कहा- आज राखी है। इसे मेरी कलाई पर बांध दो।

इसके बाद मदन मोहन ने लता जी को याद दिलाते हुए कहा- जब हम पहली बार मिले थे, तब हमने भाई-बहन का ही गीत गाया था। आज से तुम मेरी छोटी बहन और मैं तुम्हारा मदन भैया। मैं वचन देता हूं, आज से तुम अपने भाई की हर फिल्म में गाओगी। लताजी ने कुछ साल पहले मदन मोहन की पुण्यतिथि पर भी एक इमोशनल ट्वीट करते उन्हें याद किया था। लता जी ने एक गाना शेयर करते हुए लिखा था- कुछ लोग दुनिया से जल्दी चले जाते हैं, लेकिन अपनों के पास हमेशा रहते हैं। इसी तरह मदन भैया उनके बच्चों के साथ और मेरे साथ हमेशा रहते हैं। हमेशा याद आते हैं। आज उनकी पुण्यतिथि पर मैं उनको विनम्र अभिनंदन करती हूं।

इसके अलावा कुछ साल पहले 25 जून को मदन मोहन की जयंती पर भी लता जी ने उनकी एक फोटो के साथ पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था- महान संगीतकार और मेरे राखी भाई मदन मोहन जी की आज जयंती है। मैं उनको कोटि-कोटि प्रणाम करती हूं।

आपको बता दे की महान गायिका लता मंगेशकर का रविवार को 92 वर्ष की उम्र में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया। उन्हें कोविड-19 व निमोनिया की शिकायत के बाद 8 जनवरी को भर्ती कराया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *