knight nad dame

श्रेया गौतम और पूजा जम्बोटकर द्वारा आयोजित “knight & Dame kids talent hunt” सम्पन्न हुआ,जानिए इस से जुडी खास बातें

Latest National

मुंबई (पंजाब 365 न्यूज़ ) : हर बच्चा खुद में जाने कितनी ही प्रतिभा समाए रखता है लेकिन अक्सर हमने देखा है कि कभी शिक्षा के अभाव में तो कभी दोहरी मानसिकता के चलते इन बच्चों को अपनी प्रतिभा को निखारने और उसे दर्शाने का अवसर नहीं मिल पाता| इसी बात को ध्यान में रखते हुए श्रेया गौतम जानी मानी लाइफस्टाइल इन्फ़्लुएन्सर एवं ब्लॉगरर्स मीट इन्फो की संस्थापक एवम मिसेज़ इंडिया २०१३, मिसेज़ एशिया इंटरनेशनल और कंगा ट्रेनिंग भारत की कंट्री हेड पूजा जम्बोत्कर ने मिलकर इन बच्चों के लिए एक अनोखे और दिलचस्प प्रतियोगिता नाइट एंड डेम का आयोजन किया गया, जिसके स्पोंसोर्स कुंटो वर्ल्ड एवं एल्गोरिदमिक्स थे | लगभग एक महीने तक चली इस प्रतियोगिता का समापन १३ फरवरी को एसोरा, वाइन एंड बिस्र्तो गोरेगांव में धूमधाम से हुआ |

सभी बच्चों को सामान अवसर प्रदान करने के विचार से श्रेया और पूजा ने इस कार्यक्रम की रूपरेखा कुछ इस प्रकार तैयार की जिसने बच्चों के मन में हार जीत से ज्यादा कुछ सीखने की लगन को जागृत किया | इस प्रतियोगिता का प्रमुख उद्देश्य बच्चों के अन्दर के हुनर को जगाना और समझना था, इसके साथ ही सही मार्गदर्शन के साथ उन्हें एक सुरक्षित मंच देना था | एक हफ्ते तक चले ट्रेनिंग और वर्कशॉप कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने हंसी खेल और मस्ती भरे माहौल में ना सिर्फ अपने अन्दर छुपी प्रतिभा को निखारा बल्कि कई नई चीज़ें भी सीखीं|

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्लेडेट, कनेक्टिंग डॉट्स, DMIT by ख़ुशी, सुर ताल मस्ती, एन्जॉय अ बॉल, ट्रेन द ब्रेन एवम द लैंग्वेज ब्रिज जैसे बड़े नाम भी एक्टिविटी पार्टनर के रूप में जुड़े और चयनित प्रतियोगियों को बच्चों को संगीत, फिटनेस, अमेरिकन साईन भाषा का उपयोग और अपने पर विश्वास करना भी सिखाया |


एजुकेशन पार्टनर – बिरला ओपन माइंडस
फिटनेस पार्टनर – कुंटो वर्ल्ड
कोडिंग पार्टनर –एल्गोरिदमिक्स
इवेंट सपोर्ट पार्टनर – रेलेवांस एंटरटेनमेंट, इको इवेंट्स


अपने आप में निराले और गतिविधियों से भरे इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ऊपर लिखे प्रायोजकों का साथ तो मिला ही और गिफ्टिंग पार्टनर – पेपरविक्स, सोक्ड बाथ एलेमेंट्स , अमारे मेमोइरे, द किड्स क्लोजेट, स्वाप फैशंस ,बोराडएडूगेम्स ,कूची पूची एवं अर्थ इम्पीरियल ने ना केवल विजेताओं को पुरुस्कृत किया बल्कि निर्णायकों एवं उपस्थित लोगों के लिए भी एक से बढ़ कर एक तोहफे तैयार किये थे |
समाज के अलग अलग तबके से आए निर्णायकों की उपस्थिति ने जहाँ एक तरफ प्रतियोगिता को मनोरंजक और प्रभावी बनाया वहीँ अभिनेत्री स्माइली सूरी, अदिति सारंगधर एवं श्वेता रोहिरा से बात कर बच्चों में एक अलग ही तरह की उर्जा का संचार हुआ जिसने उनके अन्दर आत्मविश्वास तो बढाया ही साथ ही अपना सर्वश्रेठ देने की ललक भी उत्पन्न हुई|
देश के कोने कोने से बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था | यहाँ बैठे दर्शकों ने बच्चों की प्रतिभा के कई रूप देखे जैसे कि कई बच्चों को देश और राजधानियों के नाम याद थे तो किसी ने पियानो बहुत अच्छा बजाया, कोई नृत्य कला में माहिर था तो किसी ने हुला हूप के एक से बढकर एक करतब दिखाए | बच्चों का जोश और प्रतिस्पर्धा के प्रति भावना वहां बैठे हर बड़े को चकित कर रही थी, जिसने हर किसी के होठों पर मुस्कान फैला दी|
इस कार्यक्रम की रूपरेखा को जितनी खूबसूरती से बनाया गया था, उतनी ही आसानी से इसे बाकी दर्शकों के लिए ऑनलाइन भी प्रसारित किया गया| भावना जसरा, लाइफ कास्टिंग आर्टिस्ट और अभिनेत्री उर्मिला कोठारे ने ख़ास निर्णायक के तौर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और अलग अलग वर्ग में सभी विजेताओं को उपशीर्षक दिए |
डिज़ाइनर टीना (सुई धागा) द्वारा बनाए हुए कपड़ों में सभी विजेताओं के साथ श्रेया और पूजा बहुत खूबसूरत तो लग ही रहे थे जिसमें अर्थ इम्पीरियल द्वारा बनाए गए खूबसूरत गहनों ने चार चाँद लगा दिए |


लड़कों में लोहिताक्ष, उम्र ५ वर्ष और लड़कियों में मिहिरा, उम्र ५ वर्ष ने सभी देशों की राजधानी और झंडे को पहचान कर सभी निर्णायकों का ध्यान ना केवल अपनी ओर खींचा बल्कि नाइट और डेम का खिताब भी अपने नाम कर लिया |


दोनों ही बच्चे बिरला ओपन माइंडस अंतरराष्ट्रीय स्कूल, हैदराबाद से हैं, जहाँ एक ओर लोहिताक्ष को कैरम और नृत्य में रूचि है वहीँ मिहिरा को चित्रकारी और स्केट में महारत हासिल करनी है |
दैविक खन्ना को बेस्ट ड्रेस्ड और मास्टर फिट, मिहिरा मानस मनमोहक मुस्कान, मिश्का खुल्लर मिस स्वछन्द, काव्या श्री मिस फिट और अर्जुन सागी को मास्टर कॉंफिडेंट के उपशीर्षक से सम्मानित किया गया |
एक टीम की तरह श्रेया और पूजा ने हमेशा समाज को प्रतियोगिता के ऊपर ही रखा है और इस आयोजन के द्वारा उन्होंने अपनी इस सोच को एक नया रूप दिया है | देश भर से लगभग १०० बच्चों ने इस आयोजन में भाग लिया और बिना किसी आलोचना के डर से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया | इसके भव्य और सुखद समापन के साथ ही अब सभी प्रतिभागियों, अभिभावकों, आयोजकों की नज़रें इसके दूसरे भाग पर जा टिकी हैं, जिसका इंतज़ार अब सभी को होगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *