
“जमाई राजा ” हुए कोरोना पोस्टिव सम्पर्क में आये लोगो को दी ये सलाह
रवि दुबे (पंजाब 365 न्यूज़ ) : कोरोना महामारी के लगातार भयानक आंकड़े आ रहे है। हर कोई इसकी चपेट में आ रहे है। टीवी जगत भी इससे पीछे नहीं रहा है। टीवी जगत की भी काफी सेलिब्रिटीज इसकी चपेट में आ गयी है। अब खबर है की टीवी एक्टर रवि दुबे भी इसकी चपेट में भी आ गए है। रवि ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर के फैन को ये जानकारी दी। रवि ने अपनी पोस्ट में लिखा ” हेलो दोस्तों अभी मुझे अपनी रिपोर्ट मिली और ये पोस्टिव है “
पिछले दिनों में जो भी लोग मेरे सम्पर्क में आये है उन्हें मई अपना ख्याल रखने की सलाह दूंगा। अगर किसी में भी कोरोना क कोई लक्षण दिखाई दे तो जल्द से जल्द जाँच करवाए।
मैंने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है।और मेरे नज़दीकी लोग मेरा ख्याल रख रहे है।
सुरक्षित रहे सकारात्मक रहे।
भगवन आप सभी का भला करे।
आपको बता दे की कच दिन पहले ही रवि ने करोना वैक्सीन का अपना पहला डोज़ भी ले लिया है।
रवि के चाहने वाले जल्द से जल्द रवि के स्वास्थ्य होने की कामना कर रहे है।
पति की कोरोना खबर पाकर टीवी की जानी मानी अभिनेत्री और पंजाबी हेरोइन सरगुन मेहता भी काफी इमोशनल हो गयी। उन्होंने कमेंट सेक्शन में sad इमोजी बनाई है। आपको बता दे की रवि दुबे छोटे पर्दे क एक बड़ा चेहरा है। रवि कई शो भी होस्ट कर चुके है।