
जलपाई गुड्डी में भीषण हादसा ,कोहरे के कारण आपस में भिड़ी गाड़ियां
पश्चिम बंगाल (पंजाब 365 न्यूज़) : पश्चिम बंगाल के धुपगुड्डी में मंगलवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला। घने कोहरे की वजह से भीषण सड़क हादसा हो गया। मंगलवार रात को 10-बजे के करीब बोल्डर से लदा ट्रक मयानाली से जा रहा था। दूसरी तरफ से एक टाटा मैजिक , और मारुती गलत दिशा से आ रही थी।

इसी बीच पहले टाटा मैजिक और ट्रक कोहरे के कारण आपस में भिड़े उसके बाद ट्रक और मारुती भी आपस में भीड़ गए। जिसमे 13- लोगो की मौत हो गयी और 18-लोग घायल बताये जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस मौके पर पहंच गयी और राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया।
इस मामले में पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है , उनका दावा है की बोल्डर से लदा ट्रक एक दूसरे ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था , जिसके कारण ये हादसा हुआ।