
वितीय वर्ष 2022-23 में आम आदमी को भविष्य के लिए जमावर्ती योजनाओं में देखना पड़ेगा ये उतार चढ़ाव
काँगड़ा ( पंजाब 365 न्यूज़ ) : वितीय वर्ष 2022-23 में आम आदमी को भविष्य के लिए जमावर्ती योजनाओं में क्या उतार चढ़ाव होगा इस पर वरिष्ठ वित्तीय सलाहकार सुनील डोगरा ने बताया कि वर्ष 2022-23 में 2 नए फाइनेंसियल प्रोटफॉलिओ के तहत निवेश करने का मौका मिलेगा।
एक तो सेंट्रल बैंक डिजिटल रुपया लॉंच करेगा जो ब्लॉकचैन के तहत क्रय विक्रय किया जा सकेगा। दूसरा
एलआईसी का आईपीओ आएगा जिसमें आम आदमी आईपीओ का हिस्सेदार बन सकता है।
उन्होंने बताया करदाताओं को राहत देते हुए अब करदाता अपनी गलतियों को ठीक कर सकते हैं और 2 साल के भीतर असेसमेंट ईयर के लिए अपडेटेड रिटर्न दाखिल कर सकते हैं।
केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए टैक्स में कटौती की दर को 10 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी कर दिया गया है। इससे कर्मचारियों के लिए सामाजिक सुरक्षा लाभ देने में मदद मिलेगा और उन्हें केंद्र सरकार के कर्मचारियों की तरफ सुविधाएं मिल सकेंगी।
उन्होंने बताया डिजिटल करंसी (क्रिप्टोकरंसी) से इनकम पर 30 फीसदी टैक्स लगाया गया है. इसके अलावा वर्चुअल करंसी के ट्रांसफर पर 1 फीसदी TDS भी लगेगा. अगर वर्चुअल एसेट को गिफ्ट के तौर पर दिया जाता है तो टैक्स वह शख्स देगा जिसको वह वर्चुअल एसेट गिफ्ट के तौर पर मिली है।