Important decision: Himachal government abolished

महत्त्वपूर्ण फैसले : हिमाचल सरकार ने खत्म की E-PASS की अनिवार्यता

Latest National

हिमाचल (पंजाब 365 न्यूज़ ) : हिमाचल सरकार ने शुरू से ही सख्त कदम उठाये है कोरोना महामारी को लेकर। लेकिन अब जैसे जैसे देश अनलॉक हो रहा है वैसे वैसे हिमाचल सरकार भी अनलॉक को लेकर नरम हो रही है। कोरोना की दूसरी लहर और आ रहे भयानक आंकड़ों की वजह से हिमाचल में कड़े इंतेज़ाम किया गए थे। इसलिए हिमाचल में काफी कुछ अभी भी बंद पड़ा हुआ था। लेकिन हिमाचल सरकार ने कोरोना की कम होती रफ्तार के चलते कल फैसला लेने के लिए मीटिंग बुलाई थी। हिमाचल प्रदेश की कैबिनेट मीटिंग मंगलवार शाम को हुई है। इसमें कई अहम फैसले लिए गए। संकट के दौर से गुजर रहे इस सेक्टर को सरकार ने राहत प्रदान की है। सरकार ने अब बाहरी राज्यों से आने वाले टूरिस्ट के लिए कोविड ई-पास की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। एक जुलाई से यह फैसला लिया गया है। इससे पहले, बाहरी लोगों को हिमाचल में बिना पास के एंट्री नहीं मिल रही थी।
प्रदेश में कोरोना के मामलों की रफ्तार कम होने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में मंगलवार काे हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। इसके तहत पहली जुलाई से जहां बसाें की इंटरस्टेट मूवमेंट शुरू हाेगी, वहीं सभी कर्मचारी कार्यालयों में आएंगे। 1 जुलाई से दूसरे राज्यों से आने वालों को ई-पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होगी।
खत्म हुई e-pass, की अनिवार्यता
अब राज्य में सभी दुकानें सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक खुली रहेंगे, जबकि रेस्टोरेंट रात 10 बजे तक खुलेंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि पहली जुलाई से वॉल्वो बसों सहित सभी इंटरस्टेट बसों को 50 फीसदी क्षमता के साथ शुरू किया जाएगा। इंडोर समारोह में क्षमता का 50 फीसदी और अधिकतम 50 लोग, जबकि खुले में आयोजित होने वाले समारोह में अधिकतम 100 लोगों को शामिल होने की अनुमति होगी।
कारोबारियों ने ली राहत की सांस :
हिमाचल अब होटल और रेस्त्रां रात दस बजे तक खुले रहेंगे.। बाजार खुलने का समय भी बढ़ाया गया है. अब सुबह 9 से रात आठ बजे तक बाजार खुले रहेंगे। कारोबारियों ने इससे राहत महसूस की है।
शादी और सामाजिक कार्यक्रमाें में इंडोर में अधिकतम 50 और आउटडोर में 100 लोग ही हाे सकेंगे शामिल
12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जुलाई के तीसरे सप्ताह तक किए जाएंगे घोषित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *