
फारुख अब्दुल्ला हुए कोरोना पोस्टिव , 28 दिन पहले ही ली थी कोरोना की वैक्सीन
जम्मू &कश्मीर (पंजाब 365 न्यूज़ ) : देश में एक बार फिर से covid-19, के मामले बढ़ते चले जा रहे हैं। आपको बता दे की भारत में इन 24, घंटों में 56211,नए मामले सामने आये हैं ,जबकि 271,लोगो ने इस महामारी से अपनी जान गँवाई है। जबकि इस महामारी को मात देकर 37028,लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं।
वही अब जम्मू कश्मीर के नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला कोरोना वायरस पोस्टिव पाए गए हैं। फारुख अब्दुल्ला के बेटे और जम्मू कश्मीर के पूर्व मख्यमंत्री अमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। अमर अब्दुल्ला ने कहा है की जब तक हम सभी अपना कोरोना टेस्ट नहीं करवा लेते तब तक परिवार के सभी सदस्य होम क्वारंटीन रहेंगे।
आपको बता दे की फारुख अब्दुला ने इसी महीने कोरोना की वैक्सीन भी ली थी।
आपको बता दे की जम्मू & कश्मीर में ही कुल मामले 130228,है जिनमे से 126129,लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं जबकि 1989,लोगो ने अपनी जा गँवाई है।
आज जम्मू & कश्मीर में कुल 235, मामले सामने आये हैं। जबकि एक्टिव केस की संख्या 2110,है।