
डेल्टा वैरिएंट ने बढ़ाई देश की चिंता ,बढ़ने लगे है कोरोना के नए मामले
नई दिल्ली (पंजाब 365 न्यूज़ ) : कोरोना महामारी की दूसरी लहर अभी शांत ही हुई थी की डेल्टा वेरिएंट के नए आने वाले मामलों ने देश की चिंता एक बार फिर से बढ़ा दी है। आपको बता दे की देश में डेल्टा प्लस वैरिएंट लगातार पांव पसार रहा है। ANI की खबर के मुताबिक देश में अब तक डेल्टा प्लस वैरिएंट के कुल 40 मामले सामने आए हैं। इसको देखते हुए अब Indian SARS-CoV-2 Genomic Consortia (INSACOG) अब हर सप्ताह इसकी समीक्षा बैठक करेगा। इस बैठक में देश में आए मामलों और इसके खात्मे पर विचार विमर्श किया जाएगा। कई राज्य कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट को लेकर सर्तक हो गए हैं। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के प्रबंधन के गठित टीम को दिशा-निर्देश दिया कि देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ‘डेल्टा प्लस’ से संक्रमित मरीज़ पाए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश को विशेष सतर्कता बरतनी होगी।
महाराष्ट्र में भी मिल रहे ही केस :
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है और यही वजह है कि राज्य में तीसरी लहर की आशंका और बढ़ गई है। इसी बीच सीएम उद्धव ठाकरे ने उन सात जिलों में कोरोना की जांच और टीकाकरण को बढ़ाने के निर्देश दे दिए हैं, जहां कोरोना संक्रमण दर ज्यादा है।
स्वास्थ्य विभाग ने बयान जारी कर बताया कि राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 60,07,431 हो गई है। साथ ही 197 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या 1,19,859 हो चुकी है। इनमें से 149 लोगों की मौत पिछले 48 घंटे में हुई है और 48 लोगों की मौत पिछले हफ्ते हुई है।
विभाग ने बताया कि राज्य में कोविड-19 से ठीक होने की दर अब 95.93 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर बढ़कर दो फीसदी हो गई है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 9371 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिली है जिससे ठीक होने वालों की संख्या 57,62,661 हो गई है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 1,21,767 है। पिछले 24 घंटे में 2,32,578 लोगों की कोरोना वायरस की जांच हुई जिससे अभी तक कुल 4,03,60,931 लोगों की कोरोना वायरस की जांच हो चुकी है।
डब्ल्यूएचओ के अनुसार 14 से 20 जून के बीच भारत में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक 4,41,976 मामले मिले हैं। राहत की बात ये है कि ये इससे पिछले सप्ताह की तुलना में 30 फीसदी कम है। इसी तरह इस दौरान सबसे अधिक 16,329 मरीजों की मौत भारत में हुई, इसमें भी पहले की तुलना में 31 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। आंकड़े बताते हैं कि भारत में दूसरी लहर धीमी पड़ गई है।भारत के कुछ राज्यों में अब डेल्टा वैरिएंट सामने आने लगे हैं। इसको लेकर केंद्र सरकार ने अपनी गाइडलाइंस भी जारी की है। इसके अलावा केंद्र की तरफ से राज्यों को इसके बाबत सभी उपाय करने को कहा गया है।