Cyclone Tauktae: Cyclone "Toute" now weakened

Cyclone Tauktae : दो दिन तवाही मचाने के बाद अब कमज़ोर पड़ा “ताउते “

Latest National


“ताउते ” (पंजाब 365 न्यूज़ ) : एक तरफ कोरोना महामारी ने तवाही मचा रखी है और दूसरी तरफ चक्रवात तूफ़ान ताउते ने भी कुछ कम तवाही नहीं मचाई है। अब राहत की बात ये है की दो दिन तक तवाही मचाने के बाद अब ताउते अब कमज़ोर पड़ने लगा है। पिछले दो दिनों में ये तूफान केरल ,कर्नाटक ,गोवा और महाराष्ट्र में काफी तांडव मचा चूका है। दक्षिण पश्चिमी राज्यों में ये तूफ़ान कहर बनकर टुटा है। कई ज़िलों में पेड़ और खम्बे भी खड़ गए है। चक्रवाती तूफ़ान ताउते मुंबई में भी जगह जगह अपने निशान छोड़ गया है।
इसके बाद ये कल रात ये गुजरात के तट से टकराया इस दौरान 185km,से लेकर 190km /घंटा के हिसाब से तेज़ हवाएं चली। इस तूफान के कारण देश के अलग अलग जगहों पर लगभग 16,लोगो की मौत हो गयी।
ज़हाज़ डूबा :
सोमवार को जब ताउते तूफान मुंबई से गुजरा था, उस वक्त एक जहाज ‘बार्ज P305’ मुंबई हाई में फंस गया था. इस जहाज पर कुल 273 लोग सवार थे. अब इस जहाज के डूबने की खबर सामने आई है. बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 146 लोगों को बचा लिया गया है. हालांकि जहाज में सवार बाकी 171 लोगों को लेकर अभी जानकारी सामने नहीं आई है।
जहाज को बचाने के लिए पहले से अलर्ट नौसेना ने पूरी कोशिश की. इसके रेस्क्यू के लिए आईएनएस कोच्चि को रवाना किया गया. लेकिन हालात बहुत प्रतिकूल थे. समुद्र में ऊंची ऊंची लहरें उठ रही थीं और तेज हवाएं चल रही थीं. इस लए रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही थीं। बाद में आईएनएस कोलकाता ने भी इस अभियान में हिस्सा लिया।

चक्रवाती तूफान ‘ताऊते’ के दौरान कल इंडियन नेवी को कुल 4 SOS कॉल थे. बार्ज P305 में कुल 273 लोग सवार थे। इसमें फंसे लोगों को बचाने के लिए आईएनएस कोची और आईएनएस कोलकाता युद्ध नौका के साथ दूसरी सपोर्ट वेसल की मदद ली जा रही है। अभी तक 146 लोगों को सुरक्षित निकाला जा सका है। अभी ख़बर आई कि बार्ज डूब गया है।
मंगलवार यानी आज ये तूफान कमज़ोर पड़ गया है। इसलिए देश का सबसे बड़ा निजी बंदरगाह फिर से खोल दिया गया है।
क्या कहा मौसम बिभाग ने :
भारतीय मौसम विभाग ने कहा की चक्रवात जिसे अत्यंत गंभीर श्रेणी में रखा गया था वो अब कमज़ोर होकर बहुत गंभीर ” तूफ़ान में बदल गया है। ” अगले कुछ घंटों में तूफ़ान की तीव्रता में और कमी आने की संभावना है।

तूफान के अलर्ट के बीच ही संबंधित इलाकों में एनडीआरएफ की टीमें पहले से ही तैनात कर दी गई थी. जो प्रभावित राज्यों में स्थिति सामान्य करने की कोशिश में में जुटी हैं. एनडीआरएफ के सभीकर्मी राहत कार्यों के बीच कोविड-19 दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं ।

समुद्र में फंसे जहाजों हाल :

बार्ज़ gall constructer :
इस पर कुल 137 लोग सवार थे. इस पर फंसे लोगों को बचाने के लिए इमरजेंसी टोइंग वेसल ‘वाटर लिली’ और दो सपोर्ट वेसल के साथ कोस्टगार्ड की CGS सम्राट भी पंहुचा है.

आयल रिग सागर भूषण :
आयल रिग सागर भूषण पर 101 लोग फंसे हैं. उन्हें बचाने के लिए आईएनएस तलवार रवाना हुआ है।

बार्ज़ SS-3:

बार्ज SS-3 जिसपर 196 लोग सवार हैं. मौसम साफ होते ही SAR आपरेशन के लिए नौसेना के P81 निगरानी एयरक्राफ्ट और हेलीकॉप्टर की भी मदद ली जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *