
देश में कोरोना के लगातार आ रहे है डराने वाले मामले ,देश ने तोडा ब्राज़ील का कोरोना रिकॉर्ड
कोरोना अपडेट (पंजाब 365 न्यूज़ ) : वैश्विक महामारी कोरोना दिन प्रतिदिन अपना डरवाना रूप दिखा रही है। देश में कोरोना की रफ्तार अपनी चरम सीमा पर है। पिछले 24 घंटों में देश में 1,लाख से ज्यादा केस सामने आये हैं। आपको बता दे की जब से कोरोना महामारी शुरू हुई है उसके बाद से एक दिन में कोरोना के सबसे अधिक मामले आये हैं।
भारत पहुंचा तीसरे स्थान पर :
देश में लगातार बढ़ते मामलों से भारत तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। आपको बता दे की सबसे पहले साथं पर अमेरिका फिर ब्राज़ील है और अब जैसे भारत में महामारी की गिनती बढ़ती जा रही है तो ब्राज़ील को थोड़े टाइम में पीछे छोड़ देंगे।
आपको बता दे की अमेरिका में एक ही दिन में तीन लाख नए मामले सामने आये थे जबकि ब्राज़ील में भी आंकड़े डराने बाले आ रहे हैं।
बात करे भारत की तो भारत में भी रविवार को एक ही दिन में 1,03,844,नए मामले सामने आए के बाद भारत ने ब्राज़ील का सर्वाधिक ब्राज़ील का दैनिक रिकॉर्ड तोड़ दिया है। एक दिन में सबसे ज्यादा केस ब्राज़ील में आये थे अब भारत ने ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
आज भारत में कुल मामले 96982, आये है जबकि ठीक होकर जाने वाले लोगो की संख्या 50143, है जबकि इस महामारी से 446 लोगो ने अपनी जान गवां दी है।