
BREAKING NEWS : ब्रिटेन से लौटे 9 और यात्रियों की कोरोना रिपोर्ट आयी पोस्टिव ,तेलंगाना में अब तक कुल 16 केस सामने आ चुके हैं
जालंधर (पंजाब 365 न्यूज़): कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर दुनिया भर में सावधानी के बीच नए मामले सामने आए हैं। ब्रिटेन से तेलंगाना आए यात्रियों में कोरोना संक्रमण के अब तक कुल 16 मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना का ये नया रूप स्ट्रेन ज्यादा खतरनाक माना जा रहा है। सबसे पहले ब्रिटेन में इसकी पहचान हुई थी।
सभी देशों ने ब्रिटेन जाने वाली अपनी- अपनी फ्लाइट रद्द कर दी है।तेलंगाना सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशक डॉ. जी श्रीनिवास राव ने इस बात की जानकारी दी है कि हाल ही में ब्रिटेन से तेलंगाना लौटे यात्रियों में अब तक 16 लोगों में कोरोना वायरस पाया गया है।बता दें कि इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री ईटेला राजेंदर ने ये जानकारी दी। साथ ही कहा कि इनमें कौन-सा वायरस है, इसका पता लगाने के लिए इनके सैंपल्स को सीसीएमबी लैब को भेज गया है। इन लोगों के जो भी संपर्क में आये हैं, उनका पता लगाया जा रहा है।मंत्री ने जन सामान्य से अपील की है कि वायरस को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने जो दिशानिर्देश जारी किये हैं, उसका पालन किया जाये। ताकि हर प्रकार के वायरस को नियंत्रित किया जा सके। मुख्य रूप से मास्क, सोशल डिस्टेसिंग और बार-बार हाथों को साफ धोना चाहिए।
सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशक डॉ. जी श्रीनिवास राव ने आधिकारिक सूचना में बताया कि 9 दिसंबर से अब तक तेलंगाना में 1200 यात्री आए हैं। जिनमें से 926 लोगों की पहचान कर उनकी कोरोना टेस्टिंग की गई। जांच की रिपोर्ट के बाद अब तक 16 यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि ये यात्री 76 लोगों के संपर्क में आए थे। उनकी पहचान की गयी है।