Corona lost one more life

कोरोना ने छिनी एक और जान :वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह का कोरोना से निधन

Latest National

नॉएडा (पंजाब 365 न्यूज़ ) : कोरोना संक्रमण के हर दिन आंकड़े डराने वाले आ रहे है। कोरोना ने पुरे वर्ल्ड में तवाही मचा रखी है।आ देश से फिर एक दुखभरी खबर आई । देश विदेश के राजनितिक और सामजिक मुद्दों पर गहरी पकड़ रखने वले वरिष्ठ पत्रकार सेष नारायण सिंह का कोरोना से निधन हो गया है। वे पिछले कुछ दिनों से कोरोना से संक्रमित थे।


शुक्रवार की सुबह मीडिया जगत के लिए कोविड एक और बुरी खबर लेकर आया। वरिष्ठ हिन्दी पत्रकार शेष नारायण सिंह का शुक्रवार को निधन हो गया, वह कोरोना संक्रमित थे।


दी गयी थी प्लाज़्मा थेरेपी :
शेष नारायण सिंह का ग्रेटर नोएडा के GIMS अस्पताल में इलाज चल रहा था. बीते दिन ही उन्हें प्लाज़्मा थैरेपी दी गई थी, लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ। आज सुबह उन्होंने आखरी सांस ली और दुनिया को अलविदा कह गए।
शेष नारायण सिंह के निधन के बाद मीडिया जगत में शोक की लहर है, कई वरिष्ठ पत्रकारों और राजनेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शेष नारायण सिंह के निधन पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने लिखा कि वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह जी का निधन अत्यंत दुखद है। पत्रकारिता जगत में अपने महत्वपूर्ण योगदान के लिए वे हमेशा जाने जाएंगे, दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों के लिए मेरी संवेदनाएं. ओम शांति!


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शीश नारायण सिंह के परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और कहा कि उन्हें पत्रकारिता जगत में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए याद किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *