
देश में कोरोना ने बनाया नया रिकार्ड् , एक दिन में आये हैरान करने बाले आंकड़े
कोरोना अपडेट (पंजाब 365 न्यूज़ ) : देश में कोरोना अपना हर दिन प्रकोप दिखा रहा है। कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेहद खतरनाक हो चुकी है। देश में पिछले दिनों से रिकॉर्ड तोड़ केस आ रहे थे लेकिन आज पहली बार देश में 3, लाख से ज्यादा केस सामने आये हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 1, दिन में कोरोना वायरस के 3,14,835,केस सामने आये हैं। और बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से 2256 लोगों की मौत हो गयी है।
दूसरी चिंता की बात ये भी है कि मौतों की संख्या में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज हो रही है। गुरुवार को एक दिन के अंदर 2,256 मरीजों ने दम तोड़ दिया। कोरोना से एक दिन के अंदर मरने वालों का यह आंकड़ा सबसे ज्यादा है। इससे पहले बुधवार को 2,101 और मंगलवार को 2,021 मौतें हुई थीं। इस मामले में अब भारत दुनिया में पहले नंबर पर पहुंच गया है। मतलब हमारे यहां दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले सबसे ज्यादा मौतें हो रही हैं। ब्राजील अब दूसरे नंबर पर है।
आपको बता दे की इतने अधिक केस एक दिन में आने का ये रिकॉर्ड अमेरिका के पास था लेकिन भारत ने इस मामले में ये भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। लेकिन अब इस मामले में भारत अमेरिका से भी आगे निकल चूका है।
कोरोना महामारी के आंकड़े :
बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 3.32 लाख
24 घंटे में कुल मौत: 2,256
24 घंटे में कुल ठीक हुए: 1.98 लाख
अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 1.62 करोड़
अब तक ठीक हुए: 1.36 करोड़
अब तक कुल मौत: 1.86 लाख
अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 24.22 लाख