exam date

CBSC : आज जारी होगी इन कक्षाओं की परीक्षा की तारीखों का एलान जानने के लिए पड़े पूरी खबर

Education National

Cbsc class (पंजाब365न्यूज़ ) :   वायरस के चलते देश  के स्कूलों के एग्जाम भले ही लते हो गए हो।  लेकिन अब विद्यार्थिओं का इंतज़ार ख़त्म होने वाला है।  CBSC स्कूलों में पढ़ने बाले विद्यार्थिओं के लिए एक बड़ी खबर आ रही है जो उनके लिहाज़ से बहुत अच्छी खबर सावित होने वाली है।

दरअसल –skill india-  के मद्देनज़र CBSC BOARD – ने नए नियम बनाने का काम किया है।  जिस से छात्रों को कई फायदे मिलने बाले है।

बड़ी खबर आई है की CBSC के नए नियम के अनुसार कोई भी बच्चा फेल नहीं किया जायेगा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज  11-वी और 12-वी क्लास की डेटशीट  जारी करेगा। आपको बता दे की अभी तक विद्यार्थिओं को परीक्षा शुरू होने की डेट पता है।  CBSC की परीक्षाएं 4- मई से शुरू होगी होगी। विद्यार्थिओं को आज पूरा टाइम टेबल पता चल जायेगा की किस दिन कौन सी परीक्षा आयोजित की जाएगी।

डेट शीट में परीक्षा की तारीखों के इलावा बोर्ड परीक्षा को लेकर जरूरी निर्देश जारी किये जायेंगे।

बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थिओं के लिए आई बड़ी खबर।  CBSC  आज जारी केगा 10th और 12- वी कक्षा की परीक्षा डेट शीट।  छात्र इसे CBSC की आधिकारिक वेबसाइट cbsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *