
Breaking news:जैसलमेर के विख्यात मरु सांस्कृतिक केंद्र में बीती रात लगी आग से भारी नुकसान
जैसलमेर ( पंजाब 365 न्यूज़ ) : जैसलमेर के विख्यात मरु सांस्कृतिक केंद्र में मंगलवार की रात आग लगने भारी नुकसान होने की जानकारी मिली है,
आग से वहाँ होने वाले कठपुतली शो के लिये रखी हुई कठपुतलियों, साजो सामान, व अन्य स्टेज आदि जल गए हैं
यह तो गनीमत रही कि आग लगने का तुरंत पता चलने पर फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंची तथा कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया
इसके कारण मरु सांस्कतिक केंद्र में रखी कई अमूल्य धरोहर व प्राचीन वस्तुओं को बचा लिया गया
आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है
गौरतलब है विख्यात इतिहास विद नंदकिशोर जी शर्मा की 40 सालों की मेहनत से यहाँ संजो कर रखे हुए कई दुर्लभ वाद्ययंत्र, कलाकृतियों के साथ कई बेशक़ीमती सामान रखे हुए है जो कि यहाँ आने वाले हजारों देशी विदेशी सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है