
Breaking news : BCCI अध्यक्ष सौरभ गांगुली को आया हार्ट अटैक, क्रिकेट जगत ने की बेहतर स्वास्थय की दुआ
कोलकाता (पंजाब 365 न्यूज़): BCCI अध्यक्ष सौरभ गांगुली को सीने में दर्द के बाद कोलकता के निजी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली कोलकता के बुडलैंड्स हॉस्पिटल से अपना इलाज करवा रहे हैं। हालाँकि ये अभी भी स्पष्ट नहीं है की गांगुली को क्या दिक्क्त हुए है।
शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें दिल का दौरा पड़ा है और इंजयोप्लास्टी से गुजरना होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी हालत अभी स्थिर है। डॉक्टर्स ने कहा है की वो अभी खतरे से बाहर है। हालंकि इस बात की अधिक जानकारी नहीं मिल पायी है की उन्हें स्वास्थय संबंधी क्या तकलीफ हुए थी।
ट्वीटर पर उनके प्रशंसक उनके जल्द स्वास्थय होने की दुआ मांग रहे है।
Total Page Visits: 88 - Today Page Visits: 1