
अभिनेत्री कंगना रनौत हुई कोरोना पोस्टिव ,कहा मुझे नहीं पता था की वायरस मेरे अंदर कर रहा है पार्टी
मुंबई ( पंजाब 365 न्यूज़ ) : बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत कोरोना पोस्टिव पायी गयी है। वो भी कोरोना की चपेट में आ गयी है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिये दी है। उन्होंने कल ही अपना कोरोना टेस्ट करवाया था जिसकी रिपोर्ट पोस्टिव आयी है।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर ये जानकारी दी की वो अपने घर में क़्वारंटीन हो गयी है और डॉक्टर्स की सलाह ले रही है।
उन्होंने बताया की कोरोना के लक्षण लग रहे थे इसलिए टेस्ट करवाया और टेस्ट पोस्टिव आया है। बताया की वह पिछले दिनों से कमज़ोरी ,आँखों में जलन और थकावट का सामना कर रही थी अब रिपोर्ट पोस्टिव आने के बाद वह घर में ही क़्वारण्टीन हो गयी है।
उन्होंने लिखा “मुझे नहीं पता था की वायरस मेरे अंदर पार्टी कर रहा है अब मै इसे ध्वस्त कर दूँगी। किसी को भी खुद पर हावी न होने दे ।
क्या कहा कंगना ने :
अभिनेत्री कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर बताया की उनका COVID-19,टेस्ट पोस्टिव आया है। कंगना ने कहा की वो हिमाचल प्रदेश जाना चाहती थी जिसके लिए उन्होंने अपना COVID, टेस्ट करवाया था