
आगरा हाईवे पर बस और ट्रक की भीषण टक्कर में 10- यात्रियों की मौत और 25- से ज्यादा घायल
मुरादाबाद (पंजाब 365 न्यूज़) : उत्तेर प्रदेश के मुरादाबाद में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 10- लोगों की मौत हो गयी और 25- से अधिक लोग घायल ह गए हैं। थाना कुंदरकी इलाके के हुसैन पुर पुलिया पर भीषण दुर्घटना हुई है। पुलिस के अनुसार , कोहरे होने की वजह से तीन गाड़ियां आपस में टकरा गयी। जिसके कारण कई लोग घायल भी हो गये ।
बस में सवार 7- यात्रिओं की दर्दनाक मौत होने की खबर है वही बस में सवार 25- यात्रि घायल बताये जा रहे है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है , अभी कई घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। इसी बीच राज्य सरकार योगी आदितयनाथ ने मृतकों के परिजनों को दो – दो लाख रूपए देने का एलान किया गया है , जबकि घायलों को 50-50- हज़ार रूपए की सहायता राशि देने का एलान देने का निर्देश दिया गया है।
मौके पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी पहुँच चुके हैं। राहत बचाव कार्य चल रहा है। राहत और वचाव कार्य लगभग समाप्त हो चूका है। मौके पर मौजूद लोगो के अनुसार ये घटना ओवरटेकिंग के कारण हुई है ।