You don't have to be smart to get

”सपनों को पाने के लिए समझदार नहीं पागल बनना पड़ता है”

Lifestyle National

कुछ अच्छी बाते (पंजाब 365 न्यूज़ ) :आजकल हर कोई कुछ नया कर गुजरना चाहता है। हर कोई चाहता है की उनका lyfstyle बहुत बढ़िआ हो। जब तक आपके अन्दर जुनून और विश्वास है और मेहनत के लिए तैयार हैं, तब तक दुनिया में आप कोई भी काम कर सकते हैं और कुछ भी पा सकते है| दोस्तों ज़िन्दगीं में किसी भी मंज़िल या मुकाम को पाने के लिए सबसे आवश्यक चीज़ आपकी मेहनत तथा आपका धैर्य है। अगर आप ईमानदारी से मेहनत करते हुए तथा कभी भी धैर्य ना खोते हुए अपने मंज़िल की तरफ़ कदम बढ़ाते है तो दुनिया की कोई भी ताकत तथा कोई भी अड़चन आपको सफ़ल होने से नहीं रोक सकती। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जब हमें लगातार मेहनत करने के बाद भी सफलता नही मिलती है तो हम निराश होकर प्रयास करना छोड़ देते है। लेकिन दोस्तो आपको कभी भी निराश नहीं होना चाहिए बल्कि ऐसे समय पर आपको एक बार और पूरी ताकत के साथ प्रयास करने की ज़रूरत होती है।

दोस्तो कई बार ऐसा देखा गया है कि हम सही मार्गदर्शन ना मिलने के कारण भी सफलता के मार्ग से भटक जाते है। ऐसे समय मे हमे जरूरत होती है किसी ऐसे व्यक्ति या साधन की जो हमे सफलता के लिए प्रेरित करते हुए ऊर्जा और उत्साह से ओतप्रोत कर दे ताकि हम दोबारा से और अधिक जोश तथा जुनून के साथ अपने मंज़िल को पाने के लिए जुट जाएं। ऐसे लोग हमारे पास होते कम है लेकिन होते है शायद हम उन्हें अच्छे से पहचान ही न पाए हो। तो आज से ही अपने इर्द गिर्द नज़र दौड़ाइए और उस एक ऐसे इंसान को ढूंढिए जो सिर्फ आपको आगे बढ़ने के लिए ही प्रेरित करता हो।

  • आजाद रहिये विचारों से..लेकिन बंधे रहिये अपने संस्कारों से..।”
  • “Talent आपको Successful नहीं बनता है, Work Ethic आपको Successful बनता है।”
  • “समझदार व्यक्ति खुद गलतियां नही करता है, बल्कि दुसरो की गलतियों से जीवन की सच्चाई परख लिया करता है।”
  • “ज़ीन्दगी बदलने के लिए लड़ना पडता हे, ओर आसान करने के लिए समझना पड़ता है।”
  • “सपने को पाने के लिए समझदार नहीं पागल बनना पड़ता है”
  • “जीतने का मजा तब ही आता है,जब सभी आपके..हारने का इंतजार कर रहे हो!”
  • “इंसान कहता हैं कि पैसा आये तो मैं कुछ कर के दिखाऊ और पैसा कहता हैं कि तू कुछ कर तो मैं आऊं.”
  • “अच्छे लोगों की सबसे बड़ी खूबी यह होती है कि उन्हें याद रखना नहीं पड़ता, वो याद रह जाते है”
  • “दुसरो की मदत करते हुए यदि दिल में ख़ुशी हो, तो वही सेवा है बाकी सब दिखाबा है।”
  • “मुस्कान और मदद ये दो ऐसे इत्र हैं जिन्हें जितना अधिक आप दूसरों पर छिड़केंगे, उतने ही सुगन्धित आप स्वंय होंगे।”
  • “ज़िंदेगी मे इतनी तेज़ी से आगे दौड्रोड़ की लोगो के बुराई के धागे आपके पैरो मे ही आकर टूट जाए।”
  • “अगर आप किसी का अपमान कर रहे है तो वास्तव में आप आपना सम्मान खो रहे है”
  • “अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो लोगो की बातो को दिल से लगाना छोड़ दो।”
  • “जैसा तुम सोचते हो, वैसे ही बन जाओगे, खुद को निर्बल मानोगे तो निर्बल सबल मानोगे तो सबल ही बन जाओगे”
  • “कुछ आरम्भ करने के लिए आप का महान होना कोई आवश्यक नही.. लेकिन महान होने के लिए आप का कुछ आरम्भ करना
  • अत्यंत आवश्यक है।”
  • “कुछ भी असंभव नहीं . जो सोच सकते है, वो कर सकते है, और वो भी सोच सकते है जो आज तक नहीं किया।”
  • “जिंदगी आसान नहीं होती, इसे आसान बनाना पड़ता है…! कुछ ‘अंदाज’ से, कुछ ‘नजर अंदाज ‘से.!”
  • “बातों की मिठास अंदर का भेद नहीं खोलती, मोर को देख के कौन कह सकता हैं कि, ये साँप खाता होगा”
  • “जो खुद खुश रहते है उनसे दुनिया खुश रहती है ।”
  • “ज़िन्दगी में कुछ फैसले बहुत सख्त होते हैं और यही फैसले ज़िन्दगी का रुख बदल देते हैं!”
  • “आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते, लेकिन आप अपनी आदतों को बदल सकते हैं और निश्चित रूप से आपकी आदतों से आपका भविष्य बदल सकता है”
  • “जहां दूसरों को समझाना मुश्किल हो जाए वहां खुद को समझाना लेना बेहतर होता है”
  • “भीड़ हमेशा आसन रस्ते पर चलती है, जरुरी नहीं वो सही है | अपने रस्ते खुद चुनिए, आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जनता।”
  • “उड़ान बड़ी चीज होती है, रोज उड़ो पर शाम को रोज नीचे आ जाओ क्योंकि आप की कामयाबी पर ताली बजाने वाले और गले लगाने वाले सब नीचे ही रहते हैं!!”
  • “कुछ भी असंभव नहीं जो सोच सकते है वो कर सकते है| और वो भी सोच सकते है जो आज तक नहीं किया।”
  • “धैर्य रखिये . आसान बनने से पहले सभी चीजें कठिन होती हैं.”
  • “जो आपके साथ दिल से बात करता हो, उनको कभी दिमाग से जवाब मत देना।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *