
FACE CARE : निम्बू और बादाम तेल के फेस पैक के फायदे
जालंधर (पंजाब 365 न्यूज़): आजकल हर कोई स्किन टोन को लेकर परेशान रहता है। लोग स्किन टोन को लेकर हज़ारों रूपए खर्च कर देते हैं।तो आइए आज आपको एक घरेलू उपाय बताते है। जिसको इस्तेमाल से आपका चेहरा चमकने लगेगा।
इस मिश्रण को एक हफ्ते लगातार प्रयोग करने से ये आपके चेहरे को 2 टोन तक गोरा कर देता है। इस मिश्रण में मौजूद बादाम का तेल आपके चेहरे पर नमी को बरकरार रखता है। जिस से आपके स्किन की झुर्रियां कम हो जाती हैं। और आपका चेहरा पूरी की तरह चमकेगा।