Will the unity of Punjab party be seen in CM

क्या CM चन्नी की आज पहली रैली में दिखेगी पंजाब पार्टी की एकजुटता ?

Latest Punjab

पंजाब ( पंजाब 365 न्यूज़ ) : कांग्रेस की कलह समाप्त हुई की नहीं ये आज की इस चुनावी रैली से स्पष्ट हो जायेगा क्योकि आज पंजाब में cm- चन्नी ने 2022- के विधानसभा के चुनावो का शंखनाद करने जा रही है। देखती है सिद्धू cm-चन्नी के साथ सिर्फ दिखावे के लिए आते है या पार्टी को चुनाव जिताने के मक़सद से। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पहली चुनावी रैली करेंगे। वे प्रदेश प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी के साथ अपनी पहली चुनावी सभा की स्टेज सांझा करेंगे। लुधियाना के आत्मनगर विधान सभा क्षेत्र में होने जा रही इस रैली में एकजुटता दिखाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। तीनों दिग्गजों के अलावा नेता किशोरी लाल भी पहुंच रहे हैं। वहीं पंजाब कांग्रेस की पहली रैली में काफी भीड़ जुटने की उम्मीद है।

नवजोत सिंह सिद्धू जिस तरह से पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह और अब चरणजीत सिंह चन्नी पर सोशल मीडिया के जरिए सवाल उठाते रहे हैं, उससे जाहिर है कि आज भी स्टेज से बड़ा बयान सिद्धू दे सकते हैं। जबकि वह पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ा भाई कहने पर विरोधियों के निशाने पर हैं। हालांकि इस मुद्दे पर उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। लेकिन आज रैली में सभी की नजर उन पर ही टिकी रहने वाली है, क्योंकि आज उनका सरकार और पार्टी के प्रति रुख साफ होने वाला है।


पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश चौधरी दो दिन तक लुधियाना में रहे हैं। उनकी ओर से यहां के एक बड़े होटल में रात के समय सिटी और सुबह देहात के नेताओं के साथ बैठक की गई थी। कहा जा रहा है कि उनकी तरफ से सभी विधायकों और नेताओं को रैली को सफल बनाने के लिए हर तरह का प्रयास करने को कहा गया है। उनकी तरफ से विधायकों की ड्यूटियां भी लगाई जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *