Weather Update: The scorching heat will haunt you more,

Weather Update: अभी और सताएगी भीषण गर्मी ,पारा जायेगा 43 पार

Latest Punjab

जालंधर ( पंजाब 365 न्यूज़ ) : इस बार की गर्मी ने लोगो को घर से न निकलने पर मजबूर कर दिया है। हर रोज हवाएं इतनी गर्म चल रही है की लोग परेशान हो गए है। निरंतर गर्म हवा चलने से लोगों की परेशानियां भी बढ़ती जा रही है। इसी वजह से पिछले 3 दिनों से तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास टिका हुआ है और अब मौसम विभाग ने बुधवार को तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक जाने की चेतावनी दी है।

अगर मौसम विभाग का पूर्वानुमान सटीक बैठता है तो लोगों की परेशानियां और बढ़ेगी। यही नहीं दिन के मुकाबले रातें भी गर्म होने लग पड़ी हैं। रात का तापमान 26 डिग्री तक पहुंच चुका है और मौसम विभाग की तरफ से बुधवार को भी इसके आसपास रहने की संभावना जताई है।मौसम विशेषज्ञ डा. दलजीत सिंह के अनुसार उत्तर भारत में चल रही हीटवेव के हाई अलर्ट की वजह से तापमान में ऐसी बढ़ोतरी देखी जा रही है जो आने वाले दिनों में भी निरंतर जारी रहेगी।

जिसे साफ है कि अभी कुछ समय तक गर्मी से राहत नहीं मिली। गर्मी से लोग इतने परेशान है कि घरों से पानी साथ और मुँह ढक कर ही निकलते है ताकि कहीं लू न लग जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *