
दर्दनाक सड़क हादसा : मौत के मुँह में समाए एक ही परिवार के 4 लोग
पंजाब ( पंजाब 365 न्यूज़ ) : पंजाब के मोहाली के पास आधी रात को एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ जिसमे एक ही परिवार के 4, लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। इस वाक्य के बारे में जिसने भी सुना सभी ने दुःख प्रकट किया। हादसा उस समय हुआ, जब एक कार संतुलन बिगड़ने के कारण डिवाइडर से पार दूसरी तरफ जा रही कार से टकरा गई। आपको बता दे की मोहाली के डेराबस्सी थाने के अधीन पड़ते गांव जनेतपुर के पास चंडीगढ़-अंबाला हाईवे पर दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे में चार महीने के मासूम समेत चार लोगों की मौत हो गई। हरियाणा नंबर स्विफ्ट कार डिवाइडर तोड़कर दूसरी तरफ से आ रही टैक्सी नंबर आर्टिका गाड़ी से टकराई। हादसे में टैक्सी सवार सवार एनआरआइ परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्विफ्ट सवार एक व्यक्ति ने भी इलाज दौरान दम तोड़ दिया। हादसा इतना भयानक था कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। हादसा रात सवा 1 बजे के करीब बताया जा रहा है।
इस हादसे में उनकी 56 वर्षीय पत्नी हरजीत कौर धामी, 33 वर्षीय बहू शरनजीत कौर पत्नी गुरप्रताप सिंह और चार महीने के पोता अजैब सिंह की मौत हो गई। दविंद्र सिंह ने बताया कि वह चालक के साथ वाली सीट पर बैठा था और पीछे बैठी उसकी तीन साल की पोती हरलीव कौर घायल हो गए जो अस्पताल में उपचारधीन हैं। वहीं हादसे में दूसरी कार सवार गौरव निवासी पानीपत हरियाणा की भी मौत हो गई।
घटना की कहानी चश्मदीद की जुबानी :
दविंदर सिंह धामी ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि उनका पूरा परिवार कनाडा में सैटल है। उनका मोहाली सेक्टर-80 में मकान है, जहां वह इन दिनों रुके हुए थे। 14 दिसंबर को पूरा परिवार मोहाली से फरीदाबाद में एक समारोह में शामिल होने टैक्सी से गया था। फरीदाबाद से मोहाली लौट रहे थे तो डेराबस्सी हाईवे पर गांव जनेतपुर पास चंडीगढ़ की ओर से आ रही स्विफ्ट कार डिवाइडर उनकी आर्टिका गाड़ी से टकराई। स्विफ्ट का की टक्कर से उनकी कार सड़क पर पलट गई। दविंदर सिंह धामी ड्राइवर के साथ आगे वाली सीट पर बैठा था जबकि पिछली सीट पर उनकी पत्नी हरजीत कौर, बहू शरनजीत कौर धामी, पोती हरलीव कौर व पोता अजैब सिंह थे। अजैब को उसकी मां ने गोदी में पकड़ा हुआ था। हादसे तुरंत बाद सभी घायलों को इलाज के लिए इंडस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हरजीत कौर, शरनजीत कौर व अजैब सिंह को मृतक घोषित कर दिया। जबकि बाकी घायलों को उनकी गंभीर हालत के चलते पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर कर दिया।