
चंडीगढ़ रोड पर चलती कार का फटा टायर : गलत साइड जा कर मारी दूसरी कार को टक्कर
पंजाब ( पंजाब 365 न्यूज़ ) : चंडीगढ़ रोड पर सुबह सुबह दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी। जिसकी वजह से लोगो का काफी हुजूम उमड़ गया। एक कार चंडीगढ़ से जा रही थी तो दूसरी जालंधर को आ रही थी। चंडीगढ़ जाने बाली कार का ऑपोसिट टायर फट कर बिपरीत स्थिति में जाने वाली कार के साथ जा लगा। जिसके कारण दोनों ही कार चालकों का भारी नुकसान हुआ है। गरिमत ये रही की किसी भी जान का नुक्सान नहीं हुआ है।

ड्राइविंग कर रहे लड़के ने नहीं पहनी थी सीट बेल्ट :
हर रोज हमारे भारत में हज़ारों रोड एक्सीडेंट होते है। और काफी इनके ऊपर सरकार ऐड के जरिये खर्चा भी करती है की ड्राइविंग करते वक़्त सीट बेल्ट का उपयोग जरूर करे। लेकिन अब भी हमारी पड़ी लिखी पीढ़ी इन बातों को नहीं मानती है।

आज भी जो एक्सीडेंट हुआ उसमे लड़के ने सीट बेल्ट नहीं लगायी हुई थी जिसकी वजह से जैसे ही एक्सीडेंट हुआ वो अपनी कार में से निकल कर रोड पर जा गिरा जिकसी वजह से उसे काफी गंभीर चोटे भी लग गयी। एम्बुलेंस ने मौके पर पहुंच कर उसे हॉस्पिटल में ले गयी। यहां उसका उपचार चल रहा था।
जबकि दूसरी गाडी में फ़मिलय बैठी हुई थी जबकि उनमे से किसी को भी चोटे नहीं लगी है और ड्राइवर ने सीट बेल्ट भी लगाई हुई थी।