Swami Prasad Maurya blamed the defeat on EVM,

स्वामी प्रसाद मौर्य ने ईवीएम पर फोड़ा हार का ठीकरा, बोले- बैलेट पेपर वोटिंग में आगे थी सपा

Latest National

लखनऊ ( पंजाब 365 न्यूज़ ) : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी गठबंधन की हार का ठीकरा स्वामी प्रसाद मौर्य ने ईवीएम पर फोड़ दिया है। मौर्य का दावा है कि समाजवादी पार्टी बैलट पेपर वोटिंग में आगे थी, जिसका मतलब है कि ईवीएम से छेड़छाड़ हुई है। बैलेट पेपर पर हुई वोटिंग बताती है कि असली चुनाव कैसे हुआ, ईवीएम को लेकर के सवाल बरकरार है।

इस संबंध में स्वामी प्रसाद मौर्य ने देश के पहले बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग मंच कू ऐप पर लिखा कि बैलेट पेपर की वोटिंग में समाजवादी पार्टी 304 सीटों पर जीती है, जबकि भाजपा मात्र 99 पर। किंतु ईवीएम की गिनती में भाजपा चुनाव जीती, इसका मतलब है कोई न कोई बड़ा खेल हुआ है।

https://www.kooapp.com/koo/SwamiPMaurya/222a514c-bc79-4936-87fa-e7f7f47f2291

बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी का दामन छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे। वह फाजिलनगर विधानसभा से चुनाव लड़े थे, लेकिन उनकी हार हुई। यहां भाजपा के सुरेंद्र कुमार कुशवाहा ने स्वामी प्रसाद मौर्य को 45 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था।

बता दें कि यूपी चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी ने 273 सीटें हासिल कीं। वहीं, समाजवादी पार्टी के गठबंधन ने 125 सीटों पर विजय प्राप्त की। मायावती की बहुजन समाज पार्टी सिर्फ एक सीट ही हासिल कर सकी। इसके अलावा कांग्रेस को 2 सीटें हीं मिली हैं। दो ही सीटें अन्य के खाते में आई हैं। यूपी में सात चरणों में विधानसभा चुनाव हुए थे। 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आए थे।

यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी भले ही बहुमत की रेस से बाहर हो गई है लेकिन वोट प्रतिशत में मिली शानदार बढ़त से उत्साहित है। समाजवादी पार्टी का मानना है कि चुनाव से ठीक पहले उसके साथ आए स्वामी प्रसाद मौर्य समेत अन्य नेताओं के कारण यह बढ़त मिली है। स्वामी प्रसाद के इस एहसान को देखते हुए ही समाजवादी पार्टी ने उनका पूरा सम्मान बरकरार रखने की तैयारी कर ली है। स्वामी प्रसाद मौर्य को विधानसभा भेजने के लिए सपा ने प्लान तैयार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *