
मध्य प्रदेश में भीषण बस हादसा ,यात्रिओं से भरी बस गिरी नहर में ,वचाव कार्य जारी
मध्य प्रदेश (पंजाब 365 न्यूज़ ): आज सुबह सुबह मधय प्रदेश में एक भीषण हादसा सामने आया है। यहां एक सवारिओं ने भरी बस नहर में जा गिरी। मध्य प्रदेश के सीधी ज़िले से सतना जा रही एक यात्री बस अचानक नहर में जा गिरी। इस यात्री बस में 60- यात्री सवार थे। वाहन मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने वचाव् कार्य शुरू कर दिया था। बताया जा रहा है की चालक के नियंत्रण खोने के कारण ये बड़ा हादसा हुआ था। ये हादसा सुबह करीब 8, बजे के लगभग हुआ।
फ़िलहाल रेस्क्यू कर के 7- यात्रिओं के बाहर निकाल लिया गया है और 42- यात्रिओं के शव मिल चुके हैं। जबकि बाकी यात्रिओं की तलाश जारी है । नहर म जलस्तर अधिक होने के कारण बचाव दल को रेस्क्यू करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिये MP,के CM, ने अधिकारिओं को शहडोल ज़िले में सोन नदी पर बनने बाले बाणसागर बांध का पानी छोड़ने से रोकने का निर्देश दिया है। इसलिए बाणसागर नहर में जलस्तर कम करने के लिए सिहावल नहर खोली गयी है।
आपको बता दे की SDRF, के कर्मिओं को वचाव कार्य में लगाया गया है और तैराकों की टीम को भी वचाव कार्य में लगाया गया है।

MP,के मुख्य मंत्री के विशेष कर्तव्य के अधिकारी सत्येंदर खरे ने कहा है की शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना का संज्ञान लिया है।
शिवराज सिंह चौहान ने सीधी के क्लेक्टर से बचाव कार्य तेज़ करने को कहा है।