रूस -यूक्रेन युद्ध का दिखने लगा मार्किट पर असर : बढ़ गए इन चीज़ों के दाम

Latest Punjab

पंजाब ( पंजाब 365 न्यूज़ ) : जब से रूस यूक्रेन का युद्ध शुरू हुआ तब से ही सुनने में आ रहा था की महंगाई अब बढ़ जाएगी। लेकिन इसका असर अब पंजाब में दिखना भी शुरू हो गया है। लेकिन ये युद्ध भारतीय अर्थव्यवस्था पर इतनी जल्दी अपना असर छोड़ेगी ये नहीं पता था। इस जंग के कारण पंजाब में खाद्य तेल के दाम जरूर बढ़ गए हैं। अब आम आदमी को और अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। क्योकि पंजाब में इन चीज़ों के दाम बढ़ गए है।

रिफाइंड व घी में इस्तेमाल होने वाला पॉम ऑयल इंडोनेशिया व मलेशिया से आता है लेकिन जंग के कारण वह भारतीय बाजार में पहुंच नहीं पा रहा है, जिसके कारण रिफाइंड तेल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। सूरजमुखी यूक्रेन से आता है तो उसका असर भी रिफाइंड में देखने को मिल रहा है। सबसे ज्यादा असर रिफाइंड तेल और डालडा घी में देखने को मिल रहा है। महज चार दिन में रिफाइंड के एक टीन का रेट 150 रुपये से लेकर 200 रुपये तक बढ़ गया है। रिफाइंड का टीन पहले 2350 रुपये का मिलता था। वह अब 2500 से 2550 रुपये तक मिल रहा है। अगर रिफाइंड के एक लीटर पैक की बात करें तो इसमें भी 15 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो गई है। इसी तरह डालडा घी के दाम भी 10 रुपये प्रति किलो तक बढ़े हैं। अब यह 15 किलो टीन का भाव 140 रुपये तक बढ गया है।


कुछ दुकानदार जानबूझ कर बढ़ा रहे है दाम :
रूस और यूक्रेन के युद्ध का फायदा अब कुछ व्यपारी भी उठाएंगे। युद्ध का बहाना बनाकर उन्होंने चीज़ों के दाम बढ़ाना शुरू कर दिया है । अगर जंग जल्द ही खत्म न हुई तो आने वाले दिनों में रिफाइंड व घी में और तेजी आने की संभावना है। जंग के कारण तेल व घी के दाम मे बढ़ोतरी हो रही है लेकिन कुछ व्यापारी जानबूझ कर दाम बढ़ा रहे हैं। अभी तक भारत में काफी स्टाक पॉम आयल और रिफाइंड घी का पड़ा है। कुछ दुकानदारों ने अपने पास पड़े सामान के दाम अभी से बढ़ा दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *