Restart the old policy of LIC

LIC की बंद पड़ी पुरानी पॉलिसी को फिर से करें चालू ,जानिए कैसे ?

Latest National

LIC (पंजाब 365 न्यूज़ ) : अगर आपकी भारतीय जीवन बीमा निगम की पॉलिसी किसी कारण बस बंद पड़ी है तो आपके पास एक शानदार मौका है. जहां आप बंद पड़ी एलआईसी पॉलिसी फिर से डिस्काउंट के साथ दोबारा शुरू कर सकते हैं| एलआईसी के वरिष्ठ अभिकर्ता सुनील डोगरा ने बताया कि एक विशेष रिवाइवल कैंपेन शुरू किया गया है जिसके तहत 23 अगस्त से 22 अक्टूबर 2021 के बीच अपनी लैप्स एलआईसी पॉलिसी को फिर शुरू कर सकते हैं. इस पर ग्राहकों को LIC छूट भी देगी.
उन्होंने बताया कि स्पेसिफिक एलिजिबल प्लान की पॉलिसियों को कुछ नियमों और शर्तों के साथ पहले अनपेड प्रीमियम की तारीख से पांच साल के भीतर रिवाइव किया जा सकता है. जो पॉलिसी प्रीमियम पेइंग टर्म के दौरान खत्म हो चुकी हैं और पॉलिसी की अवधि पूरी नहीं हुई है, वे इस कैंपेन में रिवाइव होने के योग्य हैं. हालांकि, टर्म एश्योरेंस और हाई रिस्क वाले प्लांस को बाहर रखा गया है.
उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए, भुगतान किए गए कुल प्रीमियम के आधार पर टर्म एश्योरेंस और हाई रिस्क वाले प्लांस के अलावा दूसरों के लिए लेट फीस में रियायतें दी जा रही हैं. हालांकि मेडिकल जरूरतों पर कोई रियायत नहीं है.
उन्होंने बताया कि एक लाख रुपए तक के कुल रिसिवेबल प्रीमियम के लिए, लेट फीस में 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. हालांकि, कंशेसन अमाउंट 2,000 रुपए से ज्यादा नहीं हो सकती है.
1-3 लाख रुपए से कुल रिसिवेबल प्रीमियम के लिए, 2,500 रुपए से ज्यादा की लेट फीस में 25 प्रतिशत की रियायत की पेशकश की जाएगी. कुल रिसिवेबल प्रीमियम 3 लाख रुपए से ज्यादा होने की स्थिति में, लेट फीस में 30 प्रतिशत की छूट की अनुमति है, लेकिन कंशेसन अमाउंट 3,000 रुपए से ज्यादा नहीं हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *