
ओमीक्रॉन ने बढ़ाई चिंता : इन राज्यों में लगा नाईट कर्फ्यू
नई दिल्ली ( पंजाब 365 न्यूज़ ) : देश में लगातार बढ़ रहे ओमीक्रॉन के खतरे को देखते हुए अब राज्ये सरकार भी सतर्क हो गयी है। आपको बता दे की देश में लगातार ओमीक्रॉन के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है जो की देश के लिए चिंता का विषय है। ओमिक्रोन वैरिएंट के मामले बढ़ रहे हैं जो चिंता का प्रमुख कारण है। कोरोना के नए खतरे को लेकर केंद्र व राज्य सरकारें पूरी तरह अलर्ट हैं। पूरे देश में अब तक 220 से अधिक ओमिक्रोन के मामले पाए गए हैं। महाराष्ट्र और दिल्ली में सबसे अधिक ओमिक्रोन के मामले सामने आए हैं। कई राज्यों ने ओमिक्रोन के खतरे के बीच क्रिसमस और नए साल पर पार्टियों में जाने से बचने को कहा है। कर्नाटक के सीएम ने मंगलवार को कहा कि हमने नए साल के सार्वजनिक उत्सव को प्रतिबंधित कर दिया है। हालांकि, डीजे जैसे किसी विशेष कार्यक्रम के बिना 50 फीसद बैठने की क्षमता वाले क्लब और रेस्टोरेंट में समारोहों की अनुमति है। इस दौरान पूर्ण टीकाकरण अनिवार्य है। ये प्रतिबंध 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक प्रभावी रहेंगे।देशभर में ओमिक्रोन के मामले बढ़कर 220 हो गए हैं। मंगलवार को ओमिक्रोन के 18 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में 6, कर्नाटक में पांच, केरल में चार और गुजरात में तीन नए मामले सामने आए हैं। देश के 12 राज्यों में ओमिक्रोन के मामले दर्ज किए गए हैं। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे अधिक 54 मामले हैं।
इस बीच, ओमिक्रोन वैरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए बृहन्मुंबई महानगर पालिका परिषद (बीएमसी) ने लोगों से क्रिसमस और नए साल पर पार्टियों में जाने से बचने को कहा है। साथ ही महाराष्ट्र सरकार ने 31 दिसंबर की मध्यरात्रि तक मुंबई में धारा 144 लागू कर दी है। इस दौरान नए साल के जश्न को लेकर समुद्री बीच या पर्यटन स्थलों में पार्टी की अनुमति नहीं होगी। क्रिसमस और नए साल के जश्न में होने वाले डांस पार्टियां के फ्लोर को आधी क्षमता तक ही सीमित रखे जाने का निर्देश है। किसी भी उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ओमिक्रोन के खतरे के बीच राज्य सरकार के ये प्रतिबंध उन लोगों के कारोबार को प्रभावित करेगा जो साल के अंत में त्योहारी सीजन की प्रतीक्षा कर रहे थे। अभी तक ओमिक्रोन के जितने भी मामले सामने आए हैं, उनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र से ही हैं।
इन जगहों पर लगा नाईट कर्फूय :
गुजरात ने ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच राज्य के 8 प्रमुख शहरों में 31 दिसंबर तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। अहमदाबाद, राजकोट, सूरत, वडोदरा, जामनगर, भावनगर, गांधीनगर और जूनागढ़ में साल के अंत तक यानी 31 दिसंबर 2021 की रात तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। नाइट कर्फ्यू का समय रात 1 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा।
जम्मू में भी मिले 3, मामले :
मंगलवार को जम्मू में ओमिक्रोन वैरिएंट के तीन मामलों की पुष्टि हुई है। नेशनल सेंटर फार डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) ने बताया कि 30 नवंबर को सैंपल लिए गए थे और अब पूरे मोहल्ले की आरटीपीसीआर जांच के आदेश दिए गए हैं।
जानिए कहाँ कितने केस :
देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां अब तक ओमिक्रोन के 54 मामले पाए गए हैं। इसके बाद तेलंगाना में 24, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 18, गुजरात में 14, जम्मू-कश्मीर में तीन, उत्तर प्रदेश में दो और चंडीगढ़, आंध्र प्रदेश एवं राजस्थान में एक-एक मामलों की पुष्टि हो चुकी है। मध्य प्रदेश के इंदौर में दो मामले मिले हैं, लेकिन जिला प्रशासन की तरफ से अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है।