Now these songs will not be able to play on DJ,

DJ पर नहीं बज सकेंगे अब ये गाने, मस्ती भरे गानों पर थिरकने वाले हो जाये सावधान

Latest Punjab

पंजाब ( पंजाब 365 न्यूज़ ) : पंजाब में किसी फंक्शन पर DJ न चले तो वो फंक्शन फीका फीका सा लगता है। और जब तक DJ पर शोर शराबे बाले गीत नहीं चलते तब तक लोग भी थिरकते नहीं है। लेकिन अब DJ, पर थिरकने वाले लोगो के भड़काऊ गाने नहीं चलेंगे। पंजाब की संस्कृति को बिगाड़ने वाले गानों के खिलाफ सरकार ने बड़ा फैसला किया है। पंजाब में अश्लील व गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गीत अब शादी व अन्य सार्वजनिक समारोह में नहीं चल पाएंगे। पंजाब पुलिस ने यह कदम अश्लीलता व गन कल्चर को रोकने के लिए किया है। पंजाब में अब शादी समारोह पार्टियों में डीजे वाले भडकाऊ, अश्लील, शराब और हथियार वाले गाने नहीं बजा सकेंगे।उल्लंघन करने पर जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है।

पंजाब के एडीजीपी ला एंड आर्डर ने राज्य के सभी पुलिस कमिश्नर, एसएसपी को इस बारे में दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। निर्देशों में जिलों के एसएसपी को अपने थाना प्रभारियों को डीजे वालों पर नज़र रखने के लिए कहा गया है, ताकि गन कल्चर और शराब को प्रमोट करने वाले गाने न बजें।
आपको बता दे की इसके सबंधित शिकायत चंडीगढ़ के रहने वाले समाज सेवी पंडितराव धरनेश्वर ने पंजाब के DGP वीके भावरा को शिकायत दी थी कि पंजाब में धड़ल्ले से शराब और गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गीत बज रहे हैं। इस बारे में तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए, जिसके बाद पुलिस ने शादी या अन्य समारोह में DJ पर अश्लील, शराब और हथियार संस्कृति को बढ़ावा देने वाले गानों पर रोक लगा दी है। पंजाब सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए इस संबंध में फैसला दिया था। इसमें कहा गया था कि अश्लीलता, शराब, ड्रग्स, हथियार, गैंगस्टर कल्चर को बढ़ाने देने वाले गीतों के बजाने पर रोक लगे। बावजूद इसके अब भी राज्य में ऐसे गानों को बजाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *