Mandira Bedi's husband Raj Kaushal

मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का दिल का दौरा पड़ने से निधन

Latest National

मुंबई (पंजाब 365 न्यूज़ ) : tv और फिल्‍मों की मशहूर ऐक्‍ट्रेस मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का बुधवार को निधन हो गया। राज कौशल को हार्ट अटैक आया, जिसके कारण उनकी तत्‍काल मौत हो गई।
आपको बता दे की दोनों ने साल 1999 में लव मैरिज की थी और फिर साल 2011 में दोनों बेटे वीर के पैरेंट्स बने थे।

मंदिर का रो रो कर है बुरा हाल :
इस समय मदिरा और उसके परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट गया है। राज के निधन की खबर पाते ही उनके घर कई दोस्‍त और परिजन दुख की इस घड़ी में मंदिरा और बच्‍चों का साथ देने के लिए पहुंचे। पति के निधन से मंदिरा बेदी का रो-रोकरबुरा हाल है। राज के शव को जब एंबुलेंस में रखा जा रहा था, तब मंदिरा उन्‍हें देख फफक पड़ी। यह दृश्‍य दिल चीर देने वाला था। मंदिरा फूट-फूटकर रोने लगीं, तब उनके दोस्‍त और ऐक्‍टर रॉनित रॉय ने उन्‍हें सहारा दिया। संभाला और हौसला दिया।

गौरतलब है कि यह भी जानकारी सामने आई है कि राज ने रविवार को ही अपने दोस्तों के साथ पार्टी की थी। इस पार्टी की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर भी की थीं। राज पेशे से डायरेक्टर और प्रोड्यूसर थे। उन्होंने प्यार में कभी-कभी, शादी का लड्डू जैसी फिल्मों को डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया है।
राज कौशल ने रविवार शाम को अपने दोस्तों के साथ कुछ खुशमिजाज तस्वीरें की थीं और उसी में वह सभी मुस्कुराते हुए और कैमरे के लिए पोज देते हुए नजर आए। इसके बाद अब इस खबर ने सभी को हैरान और दुखी कर दिया है। परिवार ने अभी तक आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, अभिनेता रोहित बोस रॉय ने राज के आकस्मिक निधन की खबर की पुष्टि करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है।

पिछले साल ही गोद ली थी बेटी :
राज और मंदिरा पहले से एक बेटे के माता-पिता थे। उन्होंने पिछले साल ही बेटी गोद ली थी. राज और मंदिरा की जिंदगी में बेटी के आने से काफी खुश थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर सभी को अपनी बेटी से मिलवाया था. मंदिरा और राज ने बेटी के नाम के बाद दोनों का सरनेम लगाया जिसका पूरा नाम तारा बेदी कौशल है।


रोहित रॉय ने कही ये बात :
उन्होंने राज के साथ एक हैप्पी फोटो शेयर की और एक लंबा नोट लिखा। अभिनेता रोहित बोस रॉय ने लिखा, ‘राज, मेरे दोस्त, मेरे भाई… जहां भी आप हैं वहां खुशियां फैलाते रहें… अच्छे घरों के लिए आपकी रुचि को जानकर, मुझे यकीन है कि आप अभी स्वर्ग में एक अच्छे स्थान की तलाश कर रहे हैं! हम सब आपको बहुत प्यार करते थे और आप जानते हैं कि … दुर्भाग्य से, मिलने के लिए हम कहते रहे कि अगले हफ्ते अगले हफ्ते और वह हफ्ता कभी नहीं आया। उस पार मिलेंगे मेरे भाई…।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *