Know how you can give the gift of financial security to

जानिए कैसे दे सकते हैं आप वैलेंटाइन्स डे पर अपनों को आर्थिक सुरक्षा का उपहार

Latest National

आर्थिक सुरक्षा का उपहार ( पंजाब 365 न्यूज़ ) : आज हर कोई वैलेंटाइन डे मानाने में व्यस्त है। हर कोई किसी को उपहार देकर ये दिन मना रहा है। लेकिन वित्तीय सलाहकार से जानिए इस दिन को और भी अच्छे से मनाने का तरीका। किसी को कुछ ऐसा उपहार दे की लेने वाला आपको ताउम्र याद रखे। एक दूसरे के प्रति प्यार का प्रतीक वैलेंटाइन्स डे आजकल पूरा सप्ताह वैलेंटाइन्स वीक के रूप में मनाने का प्रचलन शुरू हो गया है। लोग अपने सगे संबधियों और दोस्तों को गुलाब का फूल, चॉकलेट्स, मिठाई या उपहार दे कर वैलेंटाइन्स वीक सलेब्रेट करते हैं।

इस कड़ी में वरिष्ठ वित्तीय सलाहकार सुनील डोगरा ने लोगो को अपनों के प्रति प्यार के रूप में आकस्मिक उपहार के साथ साथ जिंदगी भर के लिए आर्थिक सुरक्षा देने की सलाह दी। उन्होंने कहा हमें अपने जीवन में हर छोटे से छोटे पल और त्योहार को अपनों के साथ आनंद पूर्वक मनाना चाहिए औऱ आपसे संबधित सभी लोग हर दिन को जी भर जीयें इसका भी आपको ध्यान रखना चाहिए।

उन्होंने कहा अपनो की आर्थिक सुरक्षा के लिए आप उपहार के रूप में नई सेविंग प्लान , इन्शुरन्स प्लान, पेंशन प्लान, बच्चों के लिए एजुकेशन प्लान, बहन के लिए रक्षाबंधन उपहार के तौर पर ताउम्र इनकम प्लान, माँ बाप के बुढ़ापे का सहारा सीनियर सिटीजन इनकम प्लान, पूरे परिवार की हेल्थ सुरक्षा के लिए मेडिकल इन्शुरन्स प्लान नए आर्थिक सुरक्षा प्लान्स आप उपहार स्वरूप दे सकते हैं ताकि उपहार का महत्व जिंदगी भर आपके अपनो को प्यार के रूप में मिलता रहे। उन्होंने बताया कई लोगों ने परिवार में सदस्य की शादी होने या परिवार में बच्चों के जन्म होने पर उपहार या शगुन के रूप में इन्शुरन्स पालिसी या नया सेविंग प्लान देने की पहल की है जो उनकी दूरदर्शिता सोच को दर्शाता है।

सरकार ने भी लड़के लड़कियों के सुखद भविष्य के लिए कई स्कीमें शुरू कर रखी हैं, मकशद यही है सभी अपनी जिंदगी प्यार से जी सकें। उन्होंने कहा आपकी इस तरह की पहल अपनो को जिंदगी भर आर्थिक सुरक्षा देने का अनूठा उपहार हो सकता है साथ ही इनकम टैक्स रिटर्न में विभिन धाराओं के तहत टैक्स छूट भी मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *