Justice N V Ramana becomes 48th

जस्टिस N V रमना बने 48वे मुख्य न्यायधीश- इतने साल का होगा कार्यकाल

Latest National

सुप्रीम कोर्ट ( पंजाब 365 न्यूज़ ) : सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ट जस्टिस नव रमना आज देश के 48,वे मुख्य न्यायधीश ( CJI ) बन गए हैं। इस पद पर रहने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनको शपथ दिलाई है।
आपको बता दे की चीफ जस्टिस AS बोबडे कल यानी 23, अप्रैल को ही सेना निर्वृत हुए हैं। उनके सेना निर्वृत होने के बाद ही आज NV रमना को नए मुख्य न्यायधीश के रूप में शपथ दिलाई गयी है।
कार्यकाल :
सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस रमना का कार्यकाल 26, अगस्त 2022, तक है यानी वो दो साल से भी कम समय के लिए इस पद पर रहेंगे।
रमना आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के पहले ऐसे जज होंगे जो मुख्य न्यायधीश बन रहे हैं।
जस्टिस बोबडे ने ही अपने उत्तराधिकारी के तोर पर जस्टिस रमना के नाम की अनुशंसा की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *