Jalandhar railway station again started the facility of pick

जालंधर रेलवे स्टेशन ने फिर की पिक एंड ड्रॉप की सुविधा शुरू जानिए इसके फायदे

Latest Punjab

जालंधर ( पंजाब 365 न्यूज़ ) : कोरोना महामारी के कारण कई सुविधाएँ रेलवे के द्वारा बंद की हुई थी जिसमे से जालंधर स्टेशन के द्वारा दी जाने वाली पिक एंड ड्राप सुविधा भी शामिल है जो काफी समय से बंद पड़ी थी लेकिन अब ये भी खुलने वाली है जिस से यात्रियों को स्टेशन पहुँचने में काफी फायदा होगा। लगभग 1 साल के अधिक समय से बंद पड़ी पिक एंड ड्रॉप सुविधा भी फिर से शुरू कर दी गई है यह सुविधा स्टेशन पर आने और जाने वाले यात्रियों को ले जाने और स्टेशन पर छोड़ने के लिए बनाई गई थी ताकि यात्री एक तरफ से आए और दूसरी तरफ से अपने वाहनों को लेकर आगे बढ़ते रहें।

पिक एंड ड्रॉप के तहत एक तरफ से वाहनों के आने का रास्ता है तो दूसरी तरफ से बाहर जाने का बनाया हुआ है। मगर यह रास्ता सिटी रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन टिकट काउंटर और मुख्य गेट के बिल्कुल नजदीक पर बना होने की वजह से हादसों का कारण भी बनने लग पड़ा था। क्योंकि इस पिक एंड ड्रॉप रास्ते का प्रयोग आम वाहन रेलवे कॉलोनी की तरफ जाने और दूसरी तरफ ओल्ड रेलवे रोड की तरफ जाने के लिए इस्तेमाल करने लग पड़े थे। जिस वजह से ट्रेन पकड़ने की जल्दबाजी में भाग कर आने वाले यात्रियों और पिक एंड ड्रॉप लेन में चलने वाले वाहनों की वजह से हादसों की स्थिति बनती जा रही थी।
वहां के लोकल द्वारा रास्ता ज्यादा होता है उपयोग :
इस वजह से इस रास्ते के दोनों तरफ बैरिकेट्ड लगा दिए गए थे ताकि यहां पर आम वाहनों के आवागमन को रोका जा सके। इसके बाद यहां पर स्पीड ब्रेकर बनाए जा रहे हैं ताकि वाहनों की रफ्तार भी धीमी रहे और केवल स्टेशन पर यात्रियों को छोड़ने वाले जाने वाले वाहनों की ही एंट्री हो सके ऐसा सुनिश्चित करने के लिए जीआरपी और आरपीएफ टीम भी तैनात रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *