Is everything fine between the Punjab government

क्या पंजाब की सरकार और संगठन के बीच सब कुछ ठीक है ?

Latest Punjab

लुधियाना ( पंजाब 365 न्यूज़ ) : पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सोमवार को लुधियाना में पहली चुनावी रैली का आगाज किया। रैली में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल मौजूद रहे। सीएम चन्नी ने इस दौरान कई बड़ी घोषणाएं कीं। वहीं बादल और कैप्टन अमरिंदर सिंह पर जमकर निशाना साधा। वहीँ पंजाब कांग्रेस के अध्‍यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मरते दम तक राहुल गांधी और साेनिया गांधी के साथ रहूंगा व उनका वफादार रहूंगा। दरअसल, कांग्रेस की साेमवार को हुई लुधियाना रैली में पंजाब कांग्रेस के नेताओंं ने एक बार फिर एकजुटता दिखाने की काेशिश की। लुधियाना में मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी और पंजाब कांग्रेस के अध्‍यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के साथ राज्‍य के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल और सांसद रवनीत सिंह बिट्टू एक मंच पर नजर आए। लेकिन, इस दौरान सिद्धू ने एक बार फिर अपनी पार्टी की चन्‍नी सरकार पर ही सवाल उठा दिया। इसके बाद चन्‍नी ने इन सवालों के जवाब दिए।
सिद्धू के दिखे तीखे तेवर :
सिद्धू अपनी व्यान वाज़ी से कभी बाज़ नहीं आने वाले। तने बड़े मंच पर उन्होंने CM चन्नी के प्रति तीखे तेवर दिखाए। यही नहीं, सिद्धू अपने भाषण में एक तरह से चन्नी सरकार को धमकाते भी नजर आए। उन्होंने कहा कि पंजाब में अभी भी रेत महंगी मिल रही है। वह इसे सस्ता करवाकर दम लेंगे और ऐसा न हुआ तो इस्तीफा दे देंगे। उधर सिद्धू के बाद भाषण देने आए चन्नी बोले कि रेत सस्ती की जा चुकी है।
भाषण में कैप्टन को भी बनाया निशाना :
पंजाब विधानसभा चुनाव से साढ़े 3 महीने पहले, कांग्रेस ने सोमवार को लुधियाना के आत्मनगर विधानसभा क्षेत्र में रैली कर एक तरह से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी। रैली में प्रमुख नेताओं के भाषण के बाद सिद्धू की बारी आई तो उन्होंने इशारों-इशारों में पंजाब सरकार और सीएम चन्नी पर कई बार निशाना साधा।

19 मिनट के भाषण में सिद्धू ने 4 दफा चन्नी का नाम लिया। सिदधू ने कहा कि पंजाब का पूर्व सीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ की कठपुतली था जिसे बाजू मरोड़कर नचाया जा रहा था। अब कांग्रेस हाईकमान ने चन्नी को CM बनाया है।

10 दिन में पक्के होंगे सभी कर्मचारी :
सीएम चन्नी ने चुनाव रैली में पंजाब के कच्चे सफाई सेवकों और दर्जा चार मुलाजिमों को अगले 10 दिन के अंदर पक्का करने की घोषणा कर दी है। उन्होंने साफ कर दिया कि इन पर 10 साल काम करने की कोई शर्त लागू नहीं होगी। कुछ दिन बाद इनको नगर निगम और परिषद में पक्का करने के संबंध में प्रस्ताव लाया जाएगा।
CM चरणजीत सिंह चन्नी ने रेत माफिया के बाद पंजाब में चल रहे केबल माफिया पर लगाम कसने की घोषणा कर दी है। चन्नी ने साफ कहा कि वह बिजली और पानी बिलों को माफ कर लोगों को राहत देना चाह रहे है लेकिन उन्हें पता चला है कि सबसे ज्यादा लूट केबल माफिया कर रहे हैं। एक माह का चार सौ रुपये से लेकर एक हजार रुपये किराया वसूल रहे है। अब वह केबल काटनी शुरू करेंगे। उन्होंने लुधियाना वासियों से कहा कि वह केबल ऑपरेटर को 100 रुपये माह से ज्यादा पैसा नहीं देंगे। इस नेटवर्क को खत्म कर वह पंजाब के युवाओं को देंगे।
पंजाब में सबसे बड़ा केबल नेटवर्क लुधियाना से संचालित है जो बादल परिवार के सबसे नजदीकी माने जाते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर हमला करते हुए सीएम चन्नी ने कहा कि उनके साढ़े चार के शासन काल में बादल परिवार की बसों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है लेकिन पहले यह खेल चल रहा था कि पांच साल खुद राज करेंगे और पांच साल सामने वाले को राज करने देंगे। उनकी सरकार के सत्ता में आने के बाद बादल परिवार की बसें थानों में खड़ी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *