
सडक का निर्माण कार्य बीच अधर मे छोडे जाने से खफा ईलाका वासीयो ने किया नगर कौंसल के खिलाफ प्रदर्शन
जगराओ(दिनेश शर्मा) : पंजाब सरकार द्घारा शहर के विकास के लिए समय समय पर करोडो रुपये की ग्रांटे जारी करने के साथ साथ स्थानीय नेताओ द्घारा भी शहर मे विकास कार्यो को लेकर तरह तरह के दावे किये जा रहे है।ऐसे दावो की उस समय हवा निकलती दिखाई दी। जब शहर के वार्ड नबंर 13,15 के अधीन पडती सडक का निर्माण कार्य पिछले 6 महीने से अधर मे लटका पडा है।जिसके चलते आज वार्ड नबंर 13 एंव 15 के ईलाका वासीयो का गुस्सा भडक उठा।और सडक के आस पास पडी इटंरलाक टाइलो को उठा कर कौंसल के खिलाफ जम कर नारेबाजी की।
दुकानदारो मे शामिल बलविन्द्र सिंह बोबी,सतनाम सिंह,ईकबाल सिंह नागी,राजेश कुमार बबल,आटो युनीयन के प्रधान जसबीर सिंह जस्सी,अमर सिंह,दुली पेंटर,ओम प्रकाश,राजन,विशाल कुमार,राज कुमार,आज्ञापाल सिंह प्रषोतम लाल ने बताया कि कितने शर्म की बात है।कि चुनावो के समय तो शहर के कांग्रेसी नेता वोट लेने के नाम पर शहर मे विकास कार्य करवाने के बडे बडे दावे करते है।जबकि कौंसल चुनाव हुये 2 महीने से ज्यादा का समय हो गया है।लेकिन चुने गये पार्षदो मे से किसी ने भी इस सडक के निर्माण कार्य को पुरा करवाने के लिए कोई भी दिलचस्पी नही दिखाई।जिसके चलते समुह दुकानदारो मे निराशा का माहौल है।

विकास कार्यों के दावे हुए हवा : टूटी हुई सड़क
समुह दुकानदारो ने कौंसल अधिकारीयो को चेतावनी देते हुये कहा कि अगर सडक का निर्माण जल्द से जल्द पुरा नही किया गया।तो ईलाका निवासी नगर कौंसल का घेराव करेगे।
क्या कहना है।वार्ड नबंर 13,15 के कौंसलर का–
इस मामले मे जब वार्ड नबंर 15 के अकाली दल के कौंसलर एंव पुर्व कौंसल प्रधान सतीश कुमार पप्पु से बात की गई।तो उन्होने बताया कि मेरे द्घारा अनेको बार कौंसल के अधिकारीयो को लिखित तौर पर भी सडक का निर्माण करवाने के लिए कहा गया है।लेकिन बडे अफसोस की बात है।कि कांग्रेस पार्टी जोकि विकास कार्य करवाने के लिए बडे बडे दावे तो कर रही है।लेकिन जमीनी हकीकत पर यह सभी दावे खोखले नजर आते दिख रहे है।साथ ही उन्होने कहा कि ईलाका वासीयो द्घारा किये गये प्रदर्शन के बाद वो खुद उनसे मिलकर आये है।उन्होने चेतावनी दी कि कौंसल द्घारा एक दो दिन मे सडक का निर्माण कार्य शुरु ना करवाया गया।तो सोमवार को वो खुद ईलाका वासीयो को साथ लेकर नगर कौंसल का घेराव करेगे।वही दुसरी तरफ वार्ड नबंर 13 के महिला पार्षद के पति एंव ब्लाक कांग्रेस प्रधान रविन्द्र सभ्रवाल से बात करने की कोशिश की गई।तो उन्होने फोन ही नही उठाया।
क्या कहना है:कौंसल के एस.ओ का-
सडक निर्माण मे हो रही देरी के मामले मे जब नगर कौंसल के एस.ओ सत्यजीत से बात की गई।तो उन्होने बताया कि मंडीयो मे गेहुँ के सीजन के चलते लेबर की काफी दिक्कत पेश आ रही है।हमारी पुरी कोशिश है।कि एक दो दिन मे लेबर का इतंजाम कर सोमवार से सडक का निर्माण कार्य शुरु करवाया जा सके।