
GOOD NEWS -आज रात से माता वैष्णो के लिए शुरू हो जाएगी ट्रेन , जानिए चलने का समय
जालंधर ( पंजाब 365 न्यूज़ ) : कोरोना वायरस की वजह से रेलवे का भारी नुक्सान हुआ है। करना के लगातार बढ़ा रहे केसेस की वजह से ट्रेन भी काम ही चलती है। लेकिन आपको जान कर ख़ुशी होगी की रेलवे ने साप्ताहिक ट्रेनों को संचालन शुरू कर दिया है। 2 मार्च से मां वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए जालंधर सिटी स्टेशन से अहमदाबाद वैष्णो देवी स्पेशल ट्रेन (09415) फिर से शुरू होने जा रही है। अहमदाबाद-वैष्णो देवी स्पेशल अहमदाबाद (09415) से रविवार को रात 8:20 बजे चली और मंगलवार को रात 9:25 पर सिटी स्टेशन पहुंचेगी।
25 मिनट के स्टॉपेज के बाद ट्रेन को कटड़ा की तरफ रवाना किया जाएगा। फिलहाल अभी ट्रेन चलने के दौरान कम ही यात्रियों ने रिजर्वेशन करवाई है। रेलवे का उद्देश्य है कि जल्द ही सभी ट्रेनें शुरू हो और दूर-दराज जाने वाले यात्रियों को आराम मिल सके।
जालंधर सिटी से चलने वाली अभी तक की ट्रेनें :
1,जालंधर से दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल (05252),
2,अमृतसर जयनगर सरयू यमुना नगर (04650),
3, स्पेशल अमृतसर जयनगर (04652),
4,कर्मभूमि स्पेशल अमृतसर जलपाईगुड़ी (02408),
5,जनशताब्दी अमृतसर हरिद्वार (02054),
6,शहीद एक्सप्रेस अमृतसर जय नगर (04674),
7, गोल्डन टेंपल (02904),
8,पश्चिम एक्सप्रेस (02926)