
BUDGET SPECIAL : कोरोना संकट के बीच आज से शुरू होगा संसद का बजट सत्र ,जानिए कब पेश होगा आम बजट
नई दिल्ली (पंजाब 365 न्यूज़) : हर साल की तरह बजट पेश करने का समय पास आ गया है। बजट स्तर का पहला चरण आज यानि 29- जनवरी से शुरू होगा। और ये बजट सत्र 15- फरवरी तक चलेगा। जबकि दूसरा सत्र 8- मार्च से 8- अप्रैल तक चलेगा। राष्ट्रपति RAM NATH कोविंद ने आज 11- बजे संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राजयसभा की संयुक्त बैठक को सम्बोधित किया । राम नाथ कोविंद ने गणतंत्र दिवस पर लाल किले पर हुई हिंसा की कड़े शब्दों से निंदा की और कहा की उस दिन की घटना से वेहद दुखी हुआ हूँ । केंद्रीय बजट 1- फरवरी को सुबह 11- बजे पेश किया जायेगा।
इस बार देश में 1- फरवरी 2021- को जो आम बजट पेश होगा , वह आज़ाद भारत के इतिहास का पहला पूरी तरह पेपरलेस (PAPERLESS) बजट होगा। और ये बजट सत्र वित् मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी। निर्मला सीतारमण 1- फरवरी को 2021-2022- का केंद्रीय बजट पेश करेगी।
जबकि विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार को चीन से लेकर किसान आंदोलन तक सरकार को घेरने की पूरी निति बनाई हुई है। विपक्ष का केंद्र को घेरने से ये बजट स्तर पूरी तरह हंगामेदार होना तय माना जा रहा है।
बजट सत्र के पहले यानी की आज से सभी सांसदों , संसद स्टाफ और दूसरे लोग जो संसद परिसर में आएंगे , उनका RT-PCR- टेस्ट किया जायेगा। टेस्ट की प्रक्रिया पिछले कल यानी की 28- जनवरी से शुरू हो चुकी है।