Budget 2022: Promotion of organic farming, MSP,

बजट 2022 : ऑर्गैनिक खेती को बढ़ावा ,MSP ,शिक्षा ,नौकरी और की इन मुद्दों पर बात

Latest National

नई दिल्ली ( पंजाब 365 न्यूज़ ) : बजट आज सुबह 11 बजे सीतारमण द्वारा पेश किया गया है।लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही हैं। बजट सत्र का पहला भाग 2 फरवरी से 11 फरवरी के बीच होगा. फिर, सत्र के दूसरे भाग के शुरू होने तक लगभग एक महीने का अवकाश होगा. फिर सत्र का दूसरा भाग 14 मार्च से शुरू होकर 8 अप्रैल को समाप्त होने तक लगभग एक महीने का अवकाश रहेगा.वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट को पेश करते हुए कहा कि भारत विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्थाओं में से एक है. इस बार के बजट में अगले 25 साल के लिए ब्लूप्रिंट पेश किया जा रहा है. देश में आर्थिक रिकवरी को मजबूत करने पर फोकस किया जा रहा है। इस बजट में डिफेंस के लिए काफी ध्यान दिया जा रहा है क्योंकि सीमाओं पर अतिरिक्त परिस्थितियां हैं। साल 2022 में 5G सर्विस शुरू की जाएगी और गांवों में ब्रॉडबैंड सर्विस मुहैया कराने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप किया जाएगा. टेलीकॉम सेक्टर में नौकरी के नए अवसर तलाशे जाएंगे। वित्त मंत्री ने एलान किया है कि इस साल से देश में ई-पासपोर्ट मिलने लगेंगे और उनमें चिप लगी होंगी. ई-पासपोर्ट के लिए पासपोर्ट सेवा केंद्रों को अपग्रेड किया जाएगा और वहां पर नई तकनीक आधारित पासपोर्ट सेवाओं को मुहैया कराने के लिए एलोकेशन किया जाएगा। ब्बत करे पोस्ट ऑफिस की तो पोस्ट ऑफिस में भी अब ऑनलाइन ट्रांसफर हो सकेगा और डाकघर कोर बैंकिंग सेवा के तहत आएंगे. 75 जिलों में डिजिटल बैंकिंग की शुरुआत की जाएगी. 2022 से डाकघरों में डिजिटल बैंकिंग पर कामकाज किया जाएगा. डाकघरों में ATM की सुविधा होगी। साल 2022-23 में 80 लाख नए घरों का निर्माण होगा और इसके तहत 48,000 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की जाएगी. नए घरों के लिए शहरी क्षेत्रों में ज्यादा राशि आवंटित की जाएगी और ग्रामीण इलाकों के लिए आधुनिक घरों का निर्माण किया जाएगा।
आत्मनिर्भर भारत से 60 लाख युवाओं के लिए नौकरियों के अवसर तैयार किए जाएंगे।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बजट से युवाओं को बड़ा फायदा होगा। आत्मनिर्भर भारत से 60 लाख युवाओं के लिए नौकरियों के अवसर तैयार किए जाएंगे।
टीकाकरण अभियान की गति ने बहुत मदद की :
कोरोना संकट के बीच हमारे टीकाकरण अभियान की गति ने बहुत मदद की है। मुझे विश्वास है कि ‘सबका प्रयास’ के साथ हम मजबूत विकास आगे भी जारी रखेंगे।
3 करोड़ परिवारों तक नल से स्वच्छ पेयजल पहुंचेगा.

सरकारी खरीद पेपरलेस होगी.

निर्यात को बढ़ावा देने पर जोर देने के लिए SEZ की जगह नया कानून लाया जाएगा.

2 लाख आंगनबाड़ी को अपग्रेड किया जाएगा.

महिलाओं के लिए 3 नई योजनाओं को शुरू किया जा रहा है.

75 जिलों में 75 डिजिटल बैंक स्थापित किए जाएंगेः FM
वित्तमंत्री ने कहा कि देश के 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंक स्थापित किए जाएंगे. ये बैंक व्यावसायिक बैंक स्थापित करेंगे, जिससे कि डिजिटल पेमेंट्स को बढ़ावा मिलेगा. देश के सभी पोस्ट ऑफिस को कोर बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा जाएगा. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस का अगला चरण ईज ऑफ लिविंग जल्द ही शुरू किया जाएगा ।

1 क्लास, 1 टीवी चैनल का दायरा बढ़ाया जाएगाः सीतारमण
5 साल में 6 हज़ार करोड़ का RAMP शुरू होगा. देश में टैक्स ई पोर्टल शुरू होगा, देशवासियों को ऑनलाइन ट्रेनिंग मिलेगी.
स्टार्ट अप में ड्रोन शक्ति पर बल दिया जाएगा. चुनिंदा आईटीआई में इसके कोर्स शुरू होंगे. गरीब वर्ग के बच्चों की 2 साल की पढ़ाई का नुकसान हुआ है. 1 क्लास, 1 टीवी चैनल का दायरा बढ़ाया जाएगा. 12 से 200 टीवी चैनल किए जाएंगे. बोले जाने वाली सभी भाषाओं में कंटेट को प्रोत्साहन दिया जाएगा।

ऑर्गैनिक खेती को मिलेगा बढ़ावा :
गंगा किनारे रहने वाले किसानों के लिए बनेगा खेती का कॉरिडोरः वित्तमंत्री
वित्तमंत्री ने कहा कि 2021-22 में रवि सीजन और खरीफ सीजन में धान और गेहूं की खरीद 1208 लाख मीट्रिक टन रही है, जिसे 163 लाख किसानों से खरीदा गया. और 2.37 लाख करोड़ का एमएसपी आधारित डायरेक्ट पेमेंट सरकार की ओर से किया गया है. वित्तमंत्री ने कहा कि आने वाले सालों में पूरे देश में केमिकल फ्री खेती को बढ़ावा दिया जाएगा. इस दौरान गंगा किनारे रहने वाले किसानों की जमीन पर खास फोकस रहेगा. इसके लिए 5 किलोमीटर चौड़ा कॉरिडोर बनाया जाएगा।
वित्त मंत्री ने सांसदों का आह्वान करते हुए कहा, ‘हम पूरी प्रतिबद्धता के साथ इस बजट सत्र को जितना ज्यादा फलदायी बनाएंगे, आने वाला पूरा वर्ष हमें नई आर्थिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए भी एक बहुत बड़ा कारक बनेगा.’ उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से ‘मुक्त और मानवीय संवेदनाओं’ से भरी हुई चर्चा और ‘अच्छे मकसद’ से चर्चा की अपेक्षा जताई. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज की वैश्विक परिस्थिति में भारत के लिए बहुत अवसर मौजूद हैं और भारत की आर्थिक प्रगति, भारत में टीकाकरण का अभियान, भारत के अपने खोजे हुए टीके पूरी दुनिया में विश्वास पैदा कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘इस बजट सत्र में भी हम सांसदों की बातचीत, चर्चा के मुद्दे और खुले मन से की गई चर्चा, वैश्विक प्रभाव का एक महत्वपूर्ण अवसर बन सकती है.’ उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी सांसद और सभी राजनीतिक दल खुले मन से उत्तम चर्चा करके देश को प्रगति के रास्ते पर ले जाने में, उसमें गति लाने में अवश्य मददगार होंगे. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया जारी है. संसद के बजट सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है क्योंकि विपक्षी दल किसानों के मुद्दों और चीन के साथ सीमा विवाद मामले को उठाने को तैयार हैं. साथ ही विपक्षी दल पेगासस जासूसी मामलों को लेकर भी सरकार को घेर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *