BREAKING NEWS : देश की राजधानी में आज महसूस किये गए भूकंप के झटके , यहां जानिये समय और तीव्रता

Latest National

नई दिल्ली (पंजाब 365 न्यूज़)   :  देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किये गए है। नेशनल सेण्टर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक़ , भूकंप का केंद्र पश्चिम दिल्ली में था।  आस पास के कई जगह पर भूकंप के झटके महसूस किये गए। आज सुबह 9- बजकर 17- मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गए थे।   हालंकि तीव्रता कम होने की वजह से कई लोगो को इसका पता भी नहीं चला।

रिएक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.8- रही है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक एक साल में दिल्ली और उसके आस पास के इलाकों में कुल 51- छोटे – बड़े झटके महसूस किये गए थे।

अभी हाल ही में क्रिसमिस की बात करे तो क्रिसमिस को ही 2.3- तीव्रता का भूकंप आया था।  जबकि इस भूकंप से किसी के भी कोई नुक्सान की कोई कहब नहीं आई थी।

(NDMA) वहीं राष्ट्रिय आपदा प्रतिबंधन प्राधिकरण  के एक अधिकारी ने व्यान जारी किया है की आने वाले दो वर्षों में अगर कोई भी प्राकृतिक आपदा आती है तो लोग किसी भी प्रकार की मदद मांगने के लिए आपातकालीन नम्बर 112- का उपयोग कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *