
BJP सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का कोरोना से निधन ,जानिए उनकी विभिन्न उपलब्धियां
MP( पंजाब 365 न्यूज़ ) : खंडवा से बीजेपी सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का कोरोना से निधन हो गया है। वे लम्बे समय से बीमार चल रहे थे उनकी हालत गंभीर थी। इसलिए उनको वेंटिलेटर पर रखा गया था। और नंदकुमार सिंह चौहान कोरोना से भी संक्रमित थे। बताया गया था की उनका मेदांता हॉस्पिटल में इलाज़ चल रहा था। इलाज़ के दौरान ही वे कोरोना संक्रमित भी पपाये गए थे। उन्होंने दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में आज सुबह अंतिम सांस ली ।
CM, शिवराज चौहान ने नंदकुमार सिंह चौहान के प्रति शोक व्यक्त करते हुए कहा है की “लोकप्रिय जन नेता नन्दू भैया हम बीएस को छोड़कर चले गए हैं , हमारे सब प्रयास असफल रहे , नाडु भैया के रूप में भाजपा ने एक आदर्श कार्यकर्ता , कुशल संगठक समर्पित जन नेता को खो दिया है जिससे मई बहुत दखी हूँ ” शिवराज चौहान ने नंदकुमार सिंह चौहान के निधन को निजी क्षति बताया है।
शिवराज चौहान ने ट्वीट कर के कहा है की ” नंदू भैया का जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है “
नंदकुमार सिंह चौहान :
नंद कुमार सिंह चौहान 8 सितंबर 1952 को हुआ था जबकि निधन – 2 मार्च २०२१को हुआ है। नदकुमार चौहान भारत की 16 वीं लोकसभा और 17 वीं लोकसभा के सदस्य रह चुके हैं । वह मध्य प्रदेश के खंडवा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राजनीतिक दल के सदस्य थे। 2014 के लोकसभा चुनाव में, उन्होंने सांसद अरुण सुभाषचंद्र यादव के खिलाफ चुनाव जीता। जबलपुर सांसद राकेश सिंह के स्थान पर वे 18 अप्रैल 2018 तक मध्य प्रदेश के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष थे।
नदकुमार द्वारा संभाले गए मुख्य पद:
1- 1978-80 और 1983-87 अध्यक्ष, नगर परिषद, शाहपुर, खंडवा जिले
2- 1985-96 सदस्य, मध्य प्रदेश विधान सभा
3- 1996 11 वीं लोकसभा के लिए चुने गए
4- 1996-97 सदस्य, वाणिज्य संबंधी स्थायी समिति
5- सदस्य, परामर्शदात्री समिति, कपड़ा मंत्रालय
6- 1998 12 वीं लोकसभा के लिए फिर से निर्वाचित (दूसरा कार्यकाल)
7- 1998-99 सदस्य, कृषि संबंधी स्थायी समिति
सदस्य, परामर्शदात्री समिति, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय
8- 1999 13 वीं लोकसभा के लिए फिर से निर्वाचित (तीसरा कार्यकाल)
9- 1999-2000 सदस्य, याचिकाओं पर समिति
10- सदस्य, वाणिज्य पर स्थायी समिति
11- सदस्य, लाभ के कार्यालयों पर संयुक्त समिति
12- 2004 में 14 वीं लोकसभा के लिए फिर से चुने गए (4 वां कार्यकाल)
13– सदस्य, ऊर्जा संबंधी स्थायी समिति
14– सदस्य, याचिकाओं पर समिति
15- मई, 2014 16 वीं लोकसभा के लिए फिर से चुने गए (5 वां कार्यकाल)
16- 14 अगस्त 2014 – 30 अप्रैल 2016 सदस्य, सार्वजनिक उपक्रमों की समिति
17- 1 सितम्बर 2014 के बाद सदस्य, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण पर स्थायी समिति
18- सदस्य, परामर्शदात्री समिति, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाकल्प मंत्रालय
19- 2 बार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश
20– सदस्य भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी